



सागर
सागर लोकसभा निर्वाचन 2024 के चुनाव के परिणाम के बाद एक टेंपो की सवारी के बराबर कांग्रेस पार्टी रह जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना एक अमूल मत देकर मथुरा वृंदावन में श्री कृष्ण को मुस्कुराने का मौका अवश्य दें। यह बात मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी डॉ लता वानखेड़े के पक्ष में सुरखी विधानसभा क्षेत्र के राहतगढ़ में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कही। इस अवसर पर सुरखी विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं मध्यप्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, सागर विधायक शैलेंद्र जैन, बंडा विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी, नरयावली विधायक प्रदीप लारिया, भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सारोठिया, सागर लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी डॉ लता वानखेड़े, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, मुकेश चौधरी, जयप्रकाश चतुर्वेदी, पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे, श्याम तिवारी, अभिषेक भार्गव, बीना विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी में शामिल श्रीमती निर्मला सप्रे, पूर्व विधायक पारुल साहू, नारायण प्रसाद कबीर पंथी, पूर्व मंत्री रामनिवास रावत प्रदेश पैनलिस्ट प्रवक्ता प्रदीप राजौरिया जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में जन समुदाय मौजूद था।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने राहतगढ़ में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा निर्वाचन के परिणाम आने पर कांग्रेस की पार्टी टेंपो की सवारी के बराबर रह जाएगी उन्होंने कहा कि 2019 की चुनाव में कांग्रेस की पार्टी एक बस की सवारी के बराबर थी और अब टेंपो की सवारी के बराबर बचेगी उन्होंने कहा कि आप सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वोट करें और उज्जैन में महाकाल भगवान एवं अयोध्या में श्री राम भगवान के मंदिर के लोकार्पण के बाद आप मथुरा वृंदावन में श्री कृष्ण को मुस्कुराने का मौका अवश्य दें। उन्होंने कहा कि मैं आज इस सभा के मंच पर गारंटी लेता हूं कि भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी डॉ लता वानखेड़े लाखों मतों से विजयी होंगी। आप सभी अपना वोट अवश्य दें। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने प्रधानमंत्री सड़क योजना के माध्यम से गांव गांव की सड़कों का निर्माण कराया इस प्रकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा माता बहनों एवं हर वर्ग के लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि घर-घर में उज्ज्वला योजना के माध्यम से गैस, घर-घर में टोंटी के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है वहीं हमारी लाडली बहनों को हर महीने में हमने 1200 रूपये की राशि प्रदान की है और हर माह यह राशि प्रदान की जाती रहेगी। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि राहुल गांधी आलू से सोना बनाने का काम देश के पप्पू कर रहे हैं और देश की फजीहत कर रहे हैं उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के कारण बीजेपी दिन दूनी रात चौगुनी बड़ रही है और 2014 में जब से राहुल गांधी को कांग्रेस ने लांच किया तब से कांग्रेस का पतन हो रहा है।
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि राहुल गांधी अमेठी, रायबरेली से भाग गए और अब वहां भी उनको डर लग रहा है हमारी पार्टी की वरिष्ठ नेता श्रीमती स्मृति ईरानी ने उनको चुनौती दी है कि आप अमेठी अगर चुनाव लड़े और भारी बहुमत से पराजित होंगे। उन्होंने कहा कि महिलाओं का अपमान का बदला इस चुनाव में मिलेगा। मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव ने कहा कि जिस पार्टी को भगवान राम की जन्मस्थली ना मालूम हो वह देश कैसे चला सकता है उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को हमारे प्रधानमंत्री ने 500 वर्षों से प्रतिक्षित मांग भगवान राम को उनके घर पर विराजमान किया किंतु आज दिनांक तक कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी भगवान राम के दर्शन के लिए नहीं गए यह दुर्भाग्य का विषय है।