



सागर
सागर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी चंद्रभूषण सिंह बुंदेला ” गुड्डू राजा ” ने 01 मई मजदूर दिवस पर कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारक व पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी के साथ नरयावली विधानसभा क्षेत्र के अनेकों ग्रामों में जनसंपर्क जन समर्थन मांगा तथा क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया चनाटोरिया में श्रमिकों व आमजनों से संवाद करते हुए उनकी समस्याओं को जाना व उन्हें भरोसा दिलाया कि कांग्रेस पार्टी उनके साथ है और इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने श्रमिकों व आमजनों के हित में पांच गारंटी दी है। जनसम्पर्क के दौरान विभिन्न ग्रामों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डू राजा बुंदेला और स्टार प्रचारक सुरेन्द्र चौधरी का सतरंगी पुष्प वर्षा कर फूल मालाओं व शाल श्रीफल से आत्मीय एवं भव्य स्वागत करते हुए आगामी 07 मई को हाथ के पंजे के सामने वाला बटन दबाकर कांग्रेस प्रत्याशी को प्रचंड मतों से विजय श्री दिलाने का संकल्प लिया। जन सम्पर्क व संवाद के दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह,पुष्पेंद्र सिंह,देवेंद्र कुर्मी, अवधेश सिंह, आर.आर परासर, नीरज मुखारया, राकेश राय, कासीदास दुबे,राजेन्द्र यादव, अभिषेक गौर, दीपक दुबे, अशरफ खान, देवेंद्र पटेल,हेमंत लारिया, हरगोविंद कुर्मी, अभिजीत सिंह,राम बहादुर कुर्मी, अशोक कुशवाहा,हरीश दुबे, शेख समद, पुरुषोत्तम शिल्पी,शैलेंद्र गुरु,सत्येंद्र मोहन दुबे,सन्दीप गौतम, कोमल सिंह,अबरार सौदागर, कमलेश ठाकुर,सुनील चौधरी, कमल चौधरी, अजय अहिरवार, राजू चौकसे, मोतीलाल पटेल, राम अवतार सिंह, राजा बुंदेला, राजू ठाकुर, दिनेश कुर्मी, लेखराज पवार,उमरेश ठाकुर, मोहन लोधी, जयकुमार,रोहित वर्मा, सुरेंद्र करोसिया,संदीप चौधरी, दीपक कुर्मी, हर्षवर्धन कुर्मी, प्रेम लाल,कल्याण सिंह, बबलू चौधरी, अफजल खान,खिलान सिंह, दिलीप यादव,शेख जावेद कलु,महेश तिवारी,रघु बंसल,राम सेवक अहिरवार,राकेश रजक,अमन चढ़ार, अतुल राय,अक्षय दुबे,नीलेश दुबे, बृजेश राय, मनोज पवार, लक्ष्मी नारायण सोनकिया, सुनीता जाटव, तुलसी राम मिश्रा, सौरभ सिंह, गुलशन आठिया, मनोज राय,संजय रोहिताश, गोविंद सूर्यवंशी,अंकित तिवारी, सलीम खान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन व क्षेत्रवासी मौजूद थे।