विधायक जैन ने घर-घर जाकर वितरित की मतदाता पर्ची, मतदाताओं से की मतदान करने की अपील

भाजपा प्रत्याशी डॉ. लता वानखेड़े के अपील पत्रक भी मतदाताओं को सौंपे

सागर.

जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे चुनावी माहौल भी बनता जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी मतदान को लेकर अपनी अंतिम तैयारी में जुटी हुई है, मतदाताओं को मतदाता पर्ची सौंपने के साथ मतदान करने की अपील भी की जा रही है। इसी क्रम में विधायक शैलेंद्र जैन ने मंगलवार को संत रविदास वार्ड में घर-घर संपर्क करते हुए मतदाता पर्ची का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने आयुष्मान भारत योजना के तहत 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों के आवेदन भी भरकर मतदान करने की अपील की। वहीं भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी डॉ लता वानखेड़े के अपील पत्रक और भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत के साथ विजय श्री दिलाने व मतदान करने का आग्रह किया।

इस दौरान विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का मूल सिद्धांत जन कल्याण और मानव सेवा है। इसी पथ पर चलकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई ऐसे कार्य किए हैं जो भुलाएं नहीं जा सकते। आज भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास के रथ पर सवार होकर तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है। इस रफ्तार को बनाए रखने के लिए आप लोगों को भारी बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी को विजय बनाना होगा। विधायक शैलेंद्र जैन ने सभी मतदाताओं को भारतीय जनता पार्टी की रीति नीतियों से भी अवगत कराते हुए मतदान अवश्य करने की अपील की। इस अवसर पर रिंकू राज,पूर्व पार्षद चेतराम अहिरवार,प्रभुदयाल साहू,नर्मदा पटेल,अरविंद चौधरी उपस्थित थे।

Leave a Comment