हवाई जहाज वाले भैया स्कूटर पर सिरोंज की सड़कों पर निकले

सागर

पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव तथा प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष, पूर्व विधायक कुणाल चौधरी ने सागर लोकसभा क्षेत्र के सिरोंज में विशाल आम सभा को संबोधित किया।

कांग्रेस की जनसभा में शामिल होने के लिए लोकसभा प्रत्याशी गुड्डू राजा बुंदेला ने सिरोंज पहुंचकर मुख्य बाजार में स्कूटर पर सवार होकर लोगों से समर्थन और आशीर्वाद मांगा। हवाई जहाज पर गांव-गांव पहुंचने वाले गुड्डू राजा को स्कूटर पर आता देखकर सिरोंज के मतदाताओं ने बेहद आत्मीयता के साथ उनका स्वागत किया और अपना वोट और समर्थन देने का भरोसा जताया। इस दौरान गुड्डू राजा ने कहा कि बुंदेली का इतिहास जन्मभूमि के लिए मर मिटने और नारी सम्मान का रहता आया है मैं उसे विरासत को लेकर जनता की सेवा करने आया हूं और इस जन्म भूमि का नाम बढ़ाते हुए नारी सम्मान की रक्षा करूंगा।

Leave a Comment