पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने 1 मई को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मालथौन आमसभा में पहुंचने का आह्वान किया

*घोरट, नगदा, उजनेट में ने क्लस्टर कार्यकर्ता सम्मेलनों को संबोधित किया*

*खुरई*। जो विकास कांग्रेस 60 सालों में नहीं कर सकी उससे बेहतर विकास भाजपा सरकार ने पिछले 10 सालों में करके दिया है। विकास के साथ प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी और भाजपा सरकार ने देश के धर्म और संस्कृति की रक्षा का काम किया है। यह बात पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक  भूपेन्द्र सिंह ने यहां के घोरट,नगदा व उजनेट ग्रामों में आयोजित क्लस्टर कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही। पूर्व गृह मंत्री श्री सिंह ने इन ग्रामों में मतदाताओं से संपर्क कर 1 मई, बुधवार को मालथौन में मुख्यमंत्री डॉ. श्री मोहन यादव की आमसभा में पहुंचने का आह्वान किया।

पूर्व मंत्री  भूपेंद्र सिंह ने कहा कि यदि विकास के कामों को आधार बनाकर देखें तो आपके वोट पर कांग्रेस का कोई अधिकार बनता ही नहीं है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि खुरई विधानसभा क्षेत्र की जीवन रेखा बीना नदी परियोजना है लेकिन 60 साल तक कांग्रेस ने इस पर कोई काम नहीं किया। मंत्री बनने पर मैंने इसे स्वीकृत कराया और आज 70 प्रतिशत काम हो चुका। परियोजना के बांध बन चुके हैं और पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू हो चुका है। इससे पूरे खुरई विधानसभा क्षेत्र की 100 प्रतिशत सिंचाई होगी और अगले साल तक परियोजना का पानी खुरई के उर्वर खेतों तक पहुंच जाएगा जिससे तीन फसलों के साथ समृद्धि का नया युग शुरू हो जाएगा। श्री सिंह ने कहा कि किसानों को सिंचाई के लिए 12 महीने भरपूर पानी मिले इससे बड़ा काम और क्या हो सकता है।

उन्होंने कहा कि गांवों में पेयजल समस्या के स्थायी समाधान के लिए पूरे खुरई विधानसभा क्षेत्र में 570 करोड़ की लागत से हर घर नल से जल पहुंचाने की योजना पर तेजी से काम शुरू हो चुका है। पूर्व मंत्री श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार ने देश के करोड़ों गरीबों को अपना पक्का मकान दिया है। देश में 4 करोड़ पीएम आवास बन चुके हैं, इन पांच सालों में 3 करोड़ और आवास बनेंगे। उन्होंने बताया कि खुरई विधानसभा क्षेत्र में 55 हजार पीएम आवास बने हैं जो देश में सबसे अधिक संख्या है। अगले एक दो साल में जितने भी शेष हितग्राही रह गये हैं उन्हें भी पीएम आवास मिल जाएगा। श्री सिंह ने बताया कि भाजपा सरकार ने बिजली की व्यवस्था सुधारी कांग्रेस के जमाने में सिर्फ आधे घंटे बिजली आती थी। आज खुरई में बिजली विभाग का डिविजनल ऑफिस खोला गया जिसका परिणाम है कि यहां 24 घंटे के भीतर लाइन और ट्रांसफार्मर बदल जाता है। प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने अब सूर्य किरण योजना के माध्यम से हर घर में सोलर पैनल लगा कर फ्री बिजली देने की योजना आरंभ की है। उज्जवला रसोई गैस कनेक्शन के बाद अब पाइपलाइन से घर तक गैस पहुंचाने की महानगरों जैसी सुविधा सभी उपभोक्ताओं को देने पर काम शुरू कर दिया है।

 

Leave a Comment