



सागर। संसदीय क्षेत्र सागर में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी डॉ लता वानखेड़े के समर्थन में सागर महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी जी ने आगामी लोकसभा चुनाव हेतु वृंदावन वार्ड में जनसंपर्क किया एवं उन्होंने वार्डवासियों से डा. लता वानखेड़े जी के लिए समर्थन देने का निवेदन किया । इस दौरान सांसद राजबहादुर सिंह,महापौर प्रतिनिधि डॉ सुशील तिवारी , एम.आइ.सी सदस्य श्रीमती संगीता जैन , पार्षद प्रतिनिधि शैलेश जैन , रिशाँक तिवारी , मंडल अध्यक्ष मनीष चौबे जी, राजीव सोनी , श्रीमती मीरा चौबे , टिंकू शुक्ला , शुभम् नामदेव , टिंकू साहू, गणेश सेन जी, श्री नमन चौबे जी, रोहित तिवारी , श्री देवाशीष दुबे , शुभम् सागर , शुभ दुबे , अभिषेक गौतम , मोनू लाडिया , वैभव रावत सहित पार्टी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।