लोकसभा चुनाव का दंगल दो दोस्त आमने-सामने

दमोह

मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो चली है. बीजेपी ने 29 तो कांग्रेस ने भी अपनी अधिकतर सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों की ही सूची में पूर्व विधायक या वर्तमान विधायकों को मौका दिया गया है. ठीक ऐसा ही हुआ है दमोह लोकसभा सीट पर, जहां से बीजेपी और कांग्रेस ही पार्टियों ने कांग्रेस के पूर्व विधायकों को मौका दिया है. कांग्रेस ने बंडा विधानसभा सीट से पूर्व विधायक तरवर सिंह लोधी को अपना प्रत्याशी बनाया है. तो वहीं बीजेपी ने दमोह से पूर्व विधायक(कांग्रेस) राहुल लोधी को अपना प्रत्याशी बनाया है। लोकसभा चुनाव की नजदीकियों को देखते हुए दोनों ही प्रत्याशी क्षेत्र में जनसंपर्क में बड़ी दम खम से जुट गए हैं
दमोह लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी कार्यकर्ताओं के साथ लगातार जनसंपर्क में जुट गए हैं। बंडा विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क कर रहे हैं भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह प्रधानमंत्री मोदी एवं उनके विकास कार्यों एवं योजना पर जनता के बीच जाकर चुनाव लड़ रहे हैं।
दमोह लोकसभा सीट पर कांग्रेस के दो पूर्व विधायकों को टिकट दिया गया है. ऐसा इसलिए क्योंकि बंडा से कांग्रेस विधायक रहे तरवर सिंह लोधी और दमोह से 2018 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीते राहुल लोधी को भारतीय जनता पार्टी चुनावी मैदान में उतारा है. ऐसा माना जाता है कि राहुल और तरवर लोधी आपस में रिश्तेदार भी हैं, यही कारण है कि ये चुनाव अब दिलचस्प हो चुका है।
दमोह लोकसभा क्षेत्र में विधानसभा की 8 सीटें आती हैं, जिनमें चार सीटें दमोह जिले की दमोह, पथरिया, जबेरा और हटा शामिल हैं, इसके अलावा तीन सीटें सागर जिले की बंडा, देवरी और रहली शामिल हैं, जबकि छतरपुर जिले की एक सीट बड़ामलहरा शामिल है. हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में इन 8 सीटों में से 7 पर बीजेपी ने जीत हासिल की है, जबकि 1 सीट पर कांग्रेस को जीत मिली है। अब देखना ये होगा कि आगामी लोकसभा चुनाव में जनता किस पर अपना भरोसा जताती है और किसको सांसद बना कर दिल्ली भेजती है

Leave a Comment