राजकीय विश्वविद्यालय की घोषणा के लिए विधायक जैन ने किया मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त

*विधायक शैलेंद्र जैन के निवास पहुंचे मुख्यमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष कार्यकर्ताओं से की भेंट*

सागर

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव व प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के सागर प्रवास के दौरान आयोजित जन आभार सभा में विधायक शैलेंद्र जैन ने उद्बोधन के दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से सागर में राजकीय विश्वविद्यालय की मांग रखी जिस पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने तत्काल उद्बोधन के दौरान विधायक शैलेंद्र जैन की मांग को पूरा करते हुए सागर में राजकीय विश्वविद्यालय बनाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री की घोषणा पर मंचसीन नेताओं व उपस्थित जन समूह में खुशी की लहर दौड़ पड़ी जिसका सभी ने जमकर ताली बजाकर स्वागत किया। मंच पर विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव व प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा को श्री राम मंदिर की प्रतिकृति भेंट की।

सागर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा केबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत संभागीय प्रभारी चौ.मुकेश सिंह चतुर्वेदी, जिला प्रभारी श्याम सुंदर शर्मा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया विधायक शैलेंद्र जैन के निवास पर पहुंचे जहां विधायक शैलेंद्र जैन व श्रीमती अनु श्री जैन ने सभी का स्वागत किया इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने विधायक जैन के निवास पर कार्यकर्ताओं से भेंट की।

Leave a Comment