अरविंद तोमर की रथ सभा में उमडा जबरदस्त जन सैलाब

सागर

नरयावली विधानसभा क्षेत्र के सदर एवं मकरोनिया में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अरविंद तोमर के समर्थन में प्रसिद्ध अभिनेत्री चाहत पांडे ने रोड शो किया जो की सदर के मुख्य मार्ग से होता हुआ मकरोनिया होटल पैराडाइज पर संपन्न हुआ। रोड शो के दौरान अभिनेत्री चाहत पांडे एवं अरविंद तोमर का जनता ने जगह-जगह पुष्प वर्षा एवं फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। इस कड़ी में तोमर को जनता का अपार जन समर्थन प्राप्त हुआ। रथ सभा को संबोधित करते हुए अभिनेत्री ने नरयावली में परिवर्तन की बात कही और जनता को अपने बुंदेलखंडी अंदाज में संबोधित किया। जिससे जनता का उत्साह और ऊर्जा देखने लायक थी। तोमर ने भी सभा के दौरान जनता से एक बेटे के नाते 17 तारीख को अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। रोड शो की बात अभिनेत्री में मकरोनिया में आम आदमी पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन भी किया।

Leave a Comment

[democracy id="1"]