मप्र को भय भूख भ्रष्टाचार से मुक्त करने आरही है कांग्रेस की कमलनाथ सरकार* : राजकुमार पचौरी

सागर
आज सागर के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओ ने कांग्रेस प्रत्याशी निधि सुनील जैन के पक्ष मे चकराघाट पर शीतला माता को नारियल प्रसाद अर्पण कर जनसंपर्क का शुभारंभ किया
इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कहा कि भाजपा द्वारा व्याप्त भय भूख और भ्रष्टाचार को पूर्णत समाप्त करने अब कांग्रेस की कमलनाथ सरकार आने वाली है, इससे आम जनता का भला होगा।
, इस अवसर पर संगठन मंत्री चक्रेश सिंघई वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व नगर पालिक निगम अध्यक्ष संतोष पाण्डेय स्वदेश जैन त्रिलोकी कटारे विमल जैन रमाकांत यादव अमित रामजी दुबे मुकुल पुरोहित, आशीष ज्योतिषी,राहुल चौबे, नरेंद्र सोनी, जितेन्द्र रोहन,ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष गण योगराज कोरी, समीर खान,प्रेमनारायण विश्वकर्मा,जमना सोनी, प्रदीप गुप्ता, जगदीश यादव,राम शर्मा, सिंटू कटारे, पंकज सिंघई, ठाकुरदास कोरी, ओंकार साहू, सीताराम पचकोड़ी, आनंद तोमर,सुल्तान कुरैशी, ताहिर खान, चमन अंसारी द्वारका चौधरी अवधेश तोमर, राजेश यादव,सोमेश चौरसिया, कुंजी लड़ियां ओमप्रकाश पंडा सीताराम पचकोड़ी, कमलेश ठाकुर,शरद बोहरे,राजा घोशी, महेंद्र सोनी, अरूण चकिया, मोहम्मद हामिद, जगदीश साहू, कल्लू पटेल, गोपाल प्रजापति,एड,गोपाल कृष्ण तिवारी, गब्बर पठान, राकेश सरवैया, रूपेश जड़िया, समीर चौरसिया,आनंद बोहरे, आशीष सेन, समीर चौरसिया,राजेश कौरी, नीलू दीवान,ओंकार साहू, बिल्ली रजक,राहुल रजक, नरेंद्र मिश्रा,जय रैकवार,जागेश्वर सोनी,अब्बू जाहिद भाई जान बल्लू राजकुमार दुबे आनंद सेन मदन लाल कोरी प्रदीप पटेल गोपी लाल यादव कमलेश पटेल हरिनारायण कोरी आदि सभी उपस्थित थे।।

 

Leave a Comment