



सागर
बीजेपी प्रत्याशी शैलेंद्र जैन कल दिनांक 21.10.2023, दिन शनिवार को सुबह 10 से पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के साथ रैली के रूप में नामाकंन पत्र जमा करेगें।
रैली में सागर विधानसभा के 48 वार्डो से भाजपा कार्यकर्ता अपने-अपने वार्डो से कटरा बाजार सागर स्थित म्युनिस्पिल स्कूल के सामने एकत्रित होकर गौर मूर्ति तीन बत्ती,कटरा जामा मस्जिद ,नमक मंडी ,घस्सू मुंशी मस्जिद,नंदकिशोर होटल, बजरिया,ग्वाली मोहल्ला, रैन बसेरा डिग्री कॉलेज चौराहा, बंगाली काली तिराहा, झंडा चौक, लाल स्कूल होते हुये जिला पंचायत चौराहा से निर्वाचन कार्यालय में नामाकंन जमा करने के लिए उपस्थित होंगे।