राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों में फेरबदल

सागर/देश में पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान बीते दिनों ही किया गया था जिसके बाद अचानक ही आज 11 अक्टूबर बुधवार को राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों में फेरबदल की गई है। बता दें कि, राजस्थान में पहले 23 नवंबर को चुनाव कराए जाने थे, जिसका परिणाम 3 दिसंबर को घोषित किया जाना तय हुआ था और अब यह चुनाव 23 नवंबर की बजाय 25 नवंबर को कराए जाएंगे यानी कि, राजस्थान के निवासी अब 25 नवंबर को वोट डालने जाएंगे इसकी बड़ी वजह है देवोत्थान एकादशी देवोत्थान एकादशी की वजह से राजस्थान की तारीख में यह बदलाव किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, देवोत्थान एकादशी एक ऐसा शुभ अवसर है जिस अवसर पर बड़ी संख्या में विवाह समारोह और मांगलिक कार्यक्रम होते हैं। ऐसे में अधिकतर लोग व्यस्त रहते हैं, जिस कारण वह वोट डालने नहीं आ सकते लोगों को असुविधा न हो इस कारण चुनाव की तारीखों में बदलाव कर दिया गया।

Leave a Comment