*बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज सागर में व्याप्त भ्रष्टाचार,अनियमितताओं के खिलाफ आप यूथ विंग का विरोध प्रदर्शन – डीन के आश्वासन के बाद विरोध प्रदर्शन स्थगित किया।*

सागर 17/7/2023

आम आदमी पार्टी की जिला यूथ विंग सागर के द्वारा मेडिकल कालेज सागर में व्याप्त अनियमितताओं, भ्रष्टाचार एवं अव्यवस्थाओं के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन लगभग तीन घंटे चला इस दौरान मेडिकल कालेज डीन वर्मा जी एवं अन्य प्रशानिक स्टाफ से 16 सूत्रीय मांगों पर क्रमवार चर्चा हुई तथा उनके समाधान पर बात हुई इसके बाद डीन को 16 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया साथ ही एक मांग पत्र माननीय मुख्यमंत्री के नाम से जिला प्रशासन के प्रतिनिधि को सौंपा गया। मांग पत्र सौंपने के बाद डीन से लिखित में आश्वासन प्राप्त होने के बाद प्रदर्शन को स्थगित किया गया।

विरोध प्रदर्शन के बारे में आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयुक्त सचिव डॉ धरणेंद्र जैन ने बताया कि बुंदेलखंड मेडिकल कालेज भ्रष्टाचार, अनियमितता, अव्यवस्था रूपी बीमारी से पीड़ित है और मेडिकल कालेज को स्वयं इलाज की आवश्यकता है।आज के प्रदर्शन में 16 सूत्रीय मांग पत्र के माध्यम से सरकार और मेडिकल प्रशासन से मांग की गई है कि तीन साल की खरीदी,टेंडर सहित तमाम व्यय की न्यायिक जांच कराई जाए तथा दोषियों को जेल भेजा जाय।

यूथ विंग जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र यादव ने बताया कि हमारा प्रयास है कि मेडिकल कालेज में गरीब,असहाय एवं सभी लोगों का समुचित इलाज हो,कालेज के अंदर की अनियमितताओं,भ्रस्टाचार पर लगाम लगें इसलिये यह विरोध प्रदर्शन रखा गया है,यदि सुधार नहीं होगा तो पुनः आंदोलन होगा।
एड रामदास राज ने बताया कि कॉलेज की अव्यवस्थाओं से सभी लोग परेशान है । तुरंत सुधार की जरूरत है।

जिला प्रवक्ता अमर चौधरी ने बताया कि यदि सुधार नहीं होता तो पुनः आंदोलन किया जाएगा।

प्रदर्शन के दौरान प्रदेश संयुक्त सचिव डॉ धरणेंद्र जैन,आप यूथ विंग जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र यादव,आप वरिष्ठ नेता एड रामदास राज,आप जिला प्रवक्ता अमर चौधरी,आप जिला कोषाध्यक्ष राजेश पटेल,जिला इवेंट मैनेजर पुष्पेंद्र सिंह,ब्लॉक अध्यक्ष बबलू चौधरी,ब्लॉक् ,एड. रामदास राज पूर्व कार्यकारी जिला, यूथ विंग जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र यादव, महापौर प्रत्याशी राजेश पटेल, अमर चौधरी, बबलू चौधरी, लक्ष्मीकांत राज, विनय नामदेव, दीपक चौधरी, आकाश अहिरवार, दीपक जाटव, पवन अहिरवार, नीलेश ठेकेदार,मोहन अहिरवार, मनोज अहिरवार, देवेंद्र जाटव, वीरेन्द्र कबीरपंथी, सौरभ सोनी गुलशन विश्वकर्मा, सनीसोनी, रोहित रैकवार, मुवीन शेखर अहिरवार, शशांक चौरसिया, अभी चौरसिया, पुष्पेंद्र सिंह राजपूत इत्यादि

Leave a Comment