



सागर ! पश्चिम मध्य रेलवे की बैठक में सांसद राजबहादुर सिंह ने सागर रेलवे स्टेशन के माल गोदाम को पूर्ण रूप से लिधोरा स्थित नये माल गोदाम में शिफ्ट करने की माँग उठाई थी, जिसके आदेश हो गए है। अब सागर शहर को 3-4 नंबर के रूप में 2 नए प्लेटफार्म मिल सकेंगे और अमृत योजना के तहत नए विकास कार्य होंगे। इस प्रकार लोगों को हैवी ट्रैफिक से मुक्ति मिलेगी एवं तीसरी रेल लाइन और नए प्लेटफार्म से सागर में नई ट्रेनों की संभावना भी बढ़ सकेगी।