



मालथौन नगर परिषद में 7.5 करोड़ के निर्माण कार्यो का भूमिपूजन किया
मालथौन। जातपात जैसी बातें चुनावी हथकंडा मात्र होती हैं, समृद्धि सिर्फ विकास करने से आती है जिसके लिए कड़ी मेहनत करना होती है। खुरई मध्यप्रदेश का ऐसा पहला विधानसभा क्षेत्र है जिसमें बीते 9 साल में 50 हजार पीएम आवास बने हैं। यह बात नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने मालथौन में 7.5 करोड़ रुपए के विभिन्न निर्माण कार्यों के भूमिपूजन समारोह को संबोधित करते हुए कही है। मंत्री भूपेंद्र सिंह ने मालथौन नगर परिषद क्षेत्र में आज 3 करोड़ लागत की विभिन्न सीसी रोड, 1.5 करोड़ की लागत से वनभूमि संरक्षण व शादी घर की बाउंड्री वॉल, 1 करोड़ की लागत से विभिन्न वार्डों में सामुदायिक भवन, 1.5 करोड़ की लागत से स्ट्रीट लाइट विद्युत सामग्री पोल स्थापना तथा 50 लाख की लागत से मालथौन तालाब में पिचिंग हेतु टो वाल निर्माण के कार्यों का भूमिपूजन किया। समारोह में उपस्थित जनसमुदाय को मंत्री सिंह ने सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि यदि सभी योजनाओं का लाभांश जोड़ा जाए तो सरकार औसतन प्रति परिवार 2 लाख रुपए तक का लाभ प्रति वर्ष पहुंचा रही है।
मंत्री सिंह ने लाडली बहिना योजना के फार्म फिर से भरे जाने की जानकारी देते हुए कहा कि इस बार ट्रैक्टर मालिक परिवारों की व 21 साल तक की सभी बहिनें लाडली बहना योजना के फार्म भर सकेंगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सिर्फ सपने दिखा रही है और भाजपा सरकार बहिनों के खातों में एक हजार रुपया महीना भेजना शुरू कर चुकी है जिसे 3 हजार रुपए महीना तक बढ़ाया जाएगा। उन्होंने बताया कि पूरे खुरई विधानसभा क्षेत्र में 60 हजार और सिर्फ मालथौन नगर परिषद में 4520 लाडली बहनों के खातों में एक हजार रुपए महीना डाले जाना शुरू हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि यह राशि घर के छोटे मोटे खर्चों में हमारी बहिनों को बड़ी सहायता देती है और सक्षम बनाती है। मंत्री श्री सिंह ने बताया कि किसान सम्मान निधि की राशि भी मध्यप्रदेश सरकार ने 2 हजार रुपए बढ़ाकर कुल 12 हजार रुपए कर दी है। किसानों को ओलावृष्टि अतिवृष्टि का नुकसान और फसल बीमा का पैसा भी दिया गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने झूठा वायदा करके एक भी किसान का दो लाख रुपए का कर्जा माफ नहीं किया और किसानों को डिफाल्टर बना दिया था। अपनी भाजपा सरकार ने कमलनाथ सरकार के कारण डिफाल्टर हुए ऐसे सभी किसानों की ब्याज राशि जमा कर के उन्हें डिफाल्टर की श्रेणी से मुक्त करा दिया। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार गरीबों, किसानों की हर कदम पर चिंता और सहयोग करने वाली सरकार है जबकि कांग्रेस ने कभी एक रुपया किसी नागरिक के खाते में नहीं डाला न किसी का मकान बनवाया।
मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि रजवांस में एक कांग्रेस के नेता ने 9 अहिरवार परिवारों की जमीनों पर कब्जा कर रखा था जिसे मुक्त करा कर हमने जमीन अहिरवार परिवारों को वापस दिलाई। उन्होंने बताया कि कब्जा करने वाला यह कांग्रेस का नेता आकर मुझसे मिला और उसने प्रस्ताव दिया कि मैं भाजपा में आ जाता हूं आप जमीन नपवाने की कार्रवाई रोक दें। मैंने उसे जवाब दिया कि हमारी पार्टी को ऐसे लोगों की आवश्यकता नहीं है जो गरीबों के साथ अन्याय करें।