मिशन ग्रीन आई जी एन के तहत कदम्ब का वृक्ष मंत्रोच्चारण के साथ लगाया

जयपुर

मिशन ग्रीन आई जी एन के तहत, गोपाल सेवा भाव समिति द्वारा चलाये जा रहे वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत जन्मआष्ट्मी के शुभ अवसर पर 2 सेक्टर ई डब्लू एस मंदिर पार्क प्रांगण मे कदम्ब का वृक्ष मंत्रोच्चारण के साथ लगाया गया ,वृक्ष की देखभाल हेतु भी संकल्पित किया गया। इस पेड़ को देववृक्ष यानी देवताओं का पेड़ कहा जाता है. कदंब के फूल को भगवान कृष्ण को अर्पित करने से उनकी कृपा मिलती है और घर में सुख-समृद्धि आती है.ऐसा माना जाता है कि कदंब के पेड़ को भगवान कृष्ण और मां लक्ष्मी बहुत पसंद करते हैं.
धार्मिक महत्व के अलावा कंदब का पेड़ कई गंभीर बीमारियों के लिए भी रामबाण इलाज है
इस पेड़ के पत्ते के प्रयोग से लीवर स्वस्थ रहता है. इसका अर्क त्वचा रोगों के लिए औषधि का काम करता है.
गोपाल सेवा भाव समिति द्वारा जन्माष्टमी का पर्व भी विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर मनाया गया।
इस अवसर पर डॉ अशोक दुबे, कपिल पचौरी, मनीष शर्मा, दीपक करदिया, पुनीत जैन, जगदीश, देशबंधु, बृजेश सोनी जी एवं कॉलोनी वासी उपस्थित रहे।

Leave a Comment