



संवाददाता ! सागर
हिंदुस्तान को आजादी कैसे मिली? और हमारा संविधान कब कैसे बना , जनता के लिए इसके प्रति जागरूक करने सागर एक्सीलेंस स्कूल की शिक्षिका अर्चना वर्दे ने एक लघु फिल्म का निर्माण किया है !
सागर के सिविल लाइंस सहित अन्य पास कॉलोनी में अपनी टीम के साथ उन्होंने इस लघु फिल्म में यह दर्शाया है कि देश को आजादी कैसे मिली यानी स्वतंत्रता दिवस का महत्व क्या है! इसके अलावा गणतंत्र दिवस यानी जिस दिन हमारा संविधान बना किसने बनाया कितने दिन में बना आदि बिंदुओं की जानकारी इस लघु फिल्म में दी गई है!
शिक्षिका वर्दे का मानना है कभी-कभी लोग भूलबस स्वतंत्रता दिवस को गणतंत्र दिवस और गणतंत्र दिवस को स्वतंत्रता दिवस बोल देते हैं! इस लघु फिल्म को देखने के बाद एक-एक बिंदु के बारे में नई जानकारी मिलेगी! इस फिल्म में बताया गया है की दोनों राष्ट्रीय पर्वों में क्या अंतर है ! 15 अगस्त और गणतंत्र दिवस पर ध्वज फहराने में क्या अंतर है आदि की जानकारी दी गई है !
शिक्षिका वर्दे की इस फिल्म को यूट्यूब चैनल पर महज 15 दिन में हजारों कमेंट्स और लाइक मिल चुके हैं शिक्षिका व दे हमेशा कुछ ना कुछ नवाचार करती है एक्सीलेंस स्कूल में उनके द्वारा पढ़े गए बच्चे भी कुछ ना कुछ नवाचार करने में आगे है!