



नयी दिल्ली / सागर
वैचारिक स्वच्छता अभियान की प्रणेता सागर की डॉक्टर वंदना गुप्ता ब्रांड एम्बेसडर स्वच्छता मिशन सागर कैन्ट ने महिला एवं बाल विकास केन्द्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी जी से नयी दिल्ली स्थित उनके निवास तुगलक क्रीसेन्ट पर उत्तर प्रदेश कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी की उपस्थिति में मुलाकात करके उन्हें वैचारिक स्वच्छता अभियान की रिपोर्ट प्रदान की।इसके साथ ही केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय को लिखा पत्र भी उन्हें दिया जिसका विषय “सम्पूर्ण स्त्री जाति को सामाजिक न्याय दिलाने के लिए महिला एवं बाल विकास मंत्रालय से जनजागृति एवं कानूनी पहल का आग्रह है”। जिसमें सार्वजनिक स्थलों पर जनजागृति बोर्ड लगाकर लोगों को स्वयं में जागृत कर समाज को स्वच्छ बनाने की दिशा में शासन की पहल को लेकर चर्चा हुई। श्रीमती स्मृति ईरानी जी ने कहा समाज की इस गंदगी को दूर करने के लिए एक मिशन बनाकर 5 वर्षों से सतत कार्य करने के लिए आपको धन्यवाद देती हूं। स्वच्छता के इस मिशन में निश्चित रूप से हमारी सरकार “माँ ,बहन, बेटी की गलियों से मुक्त समाज” के लिए प्रतिबद्ध है हम ऐसे मिशन का स्वागत करते हैं और इस दिशा में भी हमारी सरकार अवश्य चिन्तन कर क्रियान्वयन योजना बनायेगी।हमारी सरकार एक स्वस्थ एवं स्वच्छ समाज की स्थापना के लिए कटिबद्ध है और निरन्तर हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कार्य कर रही है।
डॉ वंदना गुप्ता