स्वच्छता की गागर अपनों सागर

*पीलीकोठी मजार पर संदली चादर चढ़ाने पहुँचे श्रद्धालुओं के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते निगम सफाई मित्रों ने चंद मिनटों में रोड किये साफ चकाचक*

*हम सभी के मिले जुले प्रयास ही सागर को स्वच्छता में अब्बल बनायेंगे – निगमायुक्त*

*पीलीकोठी कमेटी ने निगम की पहल से प्रभावित होकर जुलूस के दौरान सफाई हेतु किये बेहतर प्रबंध*

सागर

सागर शहर में पीलीकोठी वाले बाबा की मजार पर संदली चादर चढ़ाने के लिए जुलूस तहसीली स्थित मदन यादव के घर से प्रारम्भ होकर विभिन्न सड़क मार्गों से होता हुआ पीलीकोठी मजार पर सम्पन्न हुआ। इस जुलूस में बड़ी संख्या में जन समुदाय शामिल हुआ। नगर निगम आयुक्त  राजकुमार खत्री द्वारा चलाई गयी प्रत्येक जुलूस के साथ-साथ सफाई करते हुये तत्काल शहर को साफ-स्वच्छ बनाने की अभिनव पहल *स्वच्छता की गागर अपनों सागर* को आगे बढ़ाते हुये आज फिर संदली चादर वाले जुलूस के पीछे-पीछे चलकर निगम सफाई मित्रों ने चंद मिनटों में रोडों को साफ चकाचक किया। नगर निगम की इस सराहनीय पहल से प्रभावित होकर पीलीकोठी प्रबंधन कमेटी ने जुलूस के दौरान साफ-सफाई हेतु विशेष प्रबंध किये। कमेटी की ओर से भी साफ-सफाई हेतु एक दल जुलूस के साथ-साथ चल रहा था। निगम सफाई मित्रों सहित सभी सफाई मित्र जुलूस में शामिल श्रद्धालुओं के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते हुये जुलूस के दौरान उपयोग हुये पानी पाउच आदि कचरे को तत्काल झाड़ू लगाकर उठाते और कचरा कलेक्शन वाहनों में एकत्र करते हुये चल रहे थे। निगम सफाई मित्रों के साथ पीलीकोठी कमेटी के सफाई दल के सहयोग से जुलूस के बाद चंद मिनटों में ही रोडों को साफ-स्वच्छ चकाचक बनाया गया।

निगमायुक्त  राजकुमार खत्री ने निगम सफाई मित्रों के जूनून की सराहना करते हुये कहा की हमारे सफाई मित्रों के अथक प्रयास का नतीजा है की यह पहल आज सागर की परम्परा बन गई है और अब पहले की तरह जुलूस के बाद सड़कों पर खाली पानी पाउच, डिस्पोजल ग्लास, दोना और फलों के छिलके आदि कचरा देखने को नहीं मिलता है। निगम की इस पहल से नागरिकों को भी सुकून मिला है अब उन्हें सफाई हेतु सुबह होने का इंतजार नहीं करना पड़ता है। लोगों के घरों के सामने से जुलूस निकलने के बाद सड़के पहले जैसी ही साफ-स्वच्छ मिलती हैं। सागर नगर को स्वच्छता में अग्रणी बनाने के लिए इन्ही अनमोल प्रयासों से प्रभावित होकर अब नागरिक भी आगे बढ़कर सहयोग करने लगे हैं। आज पीलीकोठी प्रबंधन कमेटी ने भी स्वछता को विशेष महत्त्व देते हुये संदली चादर चढ़ाने वाले जुलूस के साथ कमेटी का ही स्वच्छता दल भी अलग से नियुक्त किया, जो निगम सफाई मित्रों के साथ समंजस्य से रोडों की सफाई में सहयोग करते हुये जुलूस के साथ-साथ चल रहा था। हम सभी के मिलेजुले प्रयास ही सागर को स्वच्छता में अब्बल बनाएंगे।

Leave a Comment