अग्रवाल महिला मंडल ने मनाया मदर्स डे, मां बेटी बहूं की भूमिका पर रखी खुलकर बात

सागर

अग्रवाल महिला मंडल द्वारा मदर्स डे मनाया गया जिसमें सभी सदस्यों ने मातृदिवस की सभी को शुभकामनाएं देते हुए मां शब्द की व्याख्या करते हुए अपने अपने विचार रखे।
महिला मंडल की अध्यक्ष सीमा अग्रवाल ने कहा कि एक नारी के रुप में हम मां बेटी बहूं और पत्नी सभी की भूमिका निभाते हैं परंतु जो अहसास का बोध मां के रूप में होता उसके सामने सभी रिश्ते गौण है।

मोनिका अग्रवाल ने कहा कि हमने कभी भगवान नहीं देखा अगर वो है तो मां से बड़ा नहीं हो सकता मां की महिमा को शब्दों नहीं पिरोया जा सकता ।

वर्षा अग्रवाल ने मां की ममता को ही संसार बताते हुए उनके मातृत्व को ही अपनी असली पूंजी माना ।

मोना अग्रवाल ने कहा कि मां ही हमारे जीवन का आधार है उन्होंने मायके मे मां और ससुराल में सास दोनों को अपना प्रेरक मानते हुए उनकी दी सीख को सफल जीवन का मार्गदर्शक बताया।
ऋतु अग्रवाल व रीति अग्रवाल ने मां और बच्चों के बीच के रिश्ते को भावात्मक बताते हुए कहा कि मां स्वयं सबकुछ सहन कर लेती है पर अपने बच्चों पर आंच नहीं आने देती।

ममता अग्रवाल और उनकी बेटी ने मां की ममता पर कविता सुनाकर सबको भावुक कर दिया।

सुरुचि अग्रवाल ने कहां कि हम आत्मनिर्भर मां बनकर मदर्स डे को और अधिक सार्थक बना सकते हैं जिसका सभी ने समर्थन किया।

कार्यक्रम में श्रद्धा अग्रवाल,मंजूषा अग्रवाल, मोनिका अग्रवाल,वर्षा अग्रवाल,ऋतु अग्रवाल,पूजा अग्रवाल, ममता अग्रवाल,सोनल अग्रवाल, रीति अग्रवाल, मोना अग्रवाल,सुरुचि अग्रवाल, मोनिका अग्रवाल सहित महिला मंडल की सदस्य उपस्थित रही।

Leave a Comment