



*स्वदेशी मेला में 200-250 रूपये में मिल रही है लुधियाना की जूती और गर्म कपड़े*
सागर
पीटीसी मैदान में 11 दिवसीय स्वदेशी मेला के आठवें दिन रविवार को लोगों की खासी भीड़ उमड़ी। मेले में लोग अपने पसंद के सामान की खरीददारी भी उत्साह पूर्वक करते दिखे। स्वदेशी जागरण मंच के तत्वावधान में स्वर्णिम भारतवर्ष फाउंडेशन के माध्यम से यह मेला आयोजित किया जा रहा है। आज के अतिथि विभाग संघ चालक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ गौरीशंकर चौबे एवं बुंदेली बौछार के सचिन चौधरी थे।
मेला में लगी दुकान के संचालक देव शर्मा ने बताया कि लुधियाना की जूती 250 रुपये से शुरू है और अंकित वर्मा ने बताया कि लुधियाना के गर्म कपड़ा 200 रूपये से चालू हैं। बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए कई आइटम यहां उपलब्ध हैं। यह मेला न केवल खरीदारी के लिए, बल्कि पारिवारिक समय बिताने और स्वदेशी वस्त्रों को प्रोत्साहन देने का भी शानदार अवसर प्रदान कर रहा है।
स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत समन्वयक और मेला संयोजक कपिल मलैया ने कहा यह मेला भारत की सांस्कृतिक विविधता और एकता का एक अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत करता है। मेले में विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक झलक देखने को मिल रही है, जहां हर स्टॉल और प्रस्तुति अपने आप में खास है। हस्तशिल्प के स्टाल पर ग्रामीण कलाकारों द्वारा निर्मित मिट्टी के बर्तन, कपड़े और सजावटी वस्तुएं भी लोगों को खूब आकर्षित कर रही है। महिलाओं और बच्चों के लिए पारंपरिक खिलौनों और आभूषणों के स्टॉल भी खास आकर्षण का केंद्र बने रहे। इस मेले में स्वादिष्ट भारतीय व्यंजनों की महक भी माहौल को और खास बना रही है।
मेला सह संयोजक रिशांक तिवारी ने बताया कि लोगों ने मेले में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और स्वदेशी उत्पादों को अपनाने का संकल्प लिया। मेला प्रांगण में आज रहली के उमेश वैद्य व उनकी दिव्यांग टोली द्वारा बच्चों के नृत्य की प्रस्तुति, हरबोला ब्रदर्स द्वारा मोटीवेशन गायन, दिव्यांग बिटिया अनुराज द्वारा प्रस्तुति दी गई।
स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक राजकुमार नामदेव ने बताया कि मेले में “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” की भावना को प्रबल रूप से महसूस किया गया।
मेला सह संयोजक सौरभ रांधेलिया, करण श्रीवास्तव, नितिन सोनी, मेला सांस्कृतिक प्रभारी नितिन पटैरिया, मीडिया प्रभारी अखिलेश समैया ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर अनुभागीय अधिकारी अदिति यादव, सुनीता अरिहंत, शशांक ठाकुर, नरेन्द्र साहू, मनोज राय, शिवम राय आदि उपस्थित थे।