फिट इंडिया मूवमेंट’ के तहत फिट इंडिया सप्ताह का शुभारम्भ

सागर

शारीरिक शिक्षा विभाग डॉ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय द्वारा ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ के तहत फिट इंडिया सप्ताह 2024 का प्रारंभ दिनांक 16 दिसंबर 2024 को शारीरिक शिक्षा विभाग खेल मैदान में प्रो. डी.के. नेमा के मुख्य आतिथ्य में एवं निदेशक शारीरिक शिक्षा डॉ. विवेक बी साठे की अध्यक्षता में हुआ. संचालन महेंद्र कुमार ने किया. पहले दिन की शुरुआत मनोरंजन खेलों से की गई जिसके तहत हॉप एंड रन, थ्री लेग रन, निशानेबाजी एंड कैच द बॉल इन बास्केट जैसे खेलों में विश्वविद्यालय के छात्र/छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और खूब मनोरंजन किया. इन खेलों के समन्वयक अनवर ख़ान एवं विनय शुक्ला रहे. इसी क्रम में 17 दिसंबर 2024 को छात्र/छात्राओं ने पोस्टर मेकिंग एवं क्विज कांटेस्ट में भाग लेकर इस अभियान को सफल बनाया. इस कांटेस्ट की समन्वयक सहायक निदेशक डॉ सुमन पटेल रही. इस अवसर डॉ मनोज जैन, डॉ रंजन मोहंती, दीपक दुबे उपस्थित रहे. दिनांक 18 दिसंबर 2024 को पारंपरिक खेलों का आयोजन दोपहर 3:00 बजे किया जाएगा.

Leave a Comment