कजलीवन मैदान में आयोजित सागर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट हुआ शुभारंभ

खेल तन एवं मन को स्वस्थ स्वस्थ रखने का बहुत बड़ा माध्यम है – राजेंद्र सिंह*

सागर
15 दिसंबर रविवार से कजलीवन ग्राउंड में सागर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ मुख्य अतिथि किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह राजपूत, महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह राजपूत ने कहा कि खेलों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है इसलिए हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खेलों को बहुत महत्व देते हैं। खेलों से व्यक्ति स्वस्थ तो रहता ही है उसका मन भी अच्छा रहता है। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी खेलों से बहुत दूर होती जा रही है उसका सबसे ज्यादा समय मोबाइल में व्यतीत होता है जिससे उनके स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ता है, इसलिए सभी युवाओं को आगे आकर खेलों के प्रति अपनी रुचि बढ़ाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के खेलों के आयोजन से एक नई ऊर्जा का संचार होता है तथा नई प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त होता है और वे अपने शहर का नाम रोशन करती हैं।
महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए खेलों का बड़ा महत्व है खेलों से व्यक्ति का तन एवं मन दोनों स्वस्थ रहते हैं साथ ही मैच देखने वाले दर्शकों का भी मनोरंजन होता है। सागर लीक फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन के माध्यम से खिलाड़ियों को एक नया मंच तो मिलेगा ही उसके साथ ही युवा पीढ़ी में खेलों के प्रति रुचि बढ़ेगी तथा इस प्रकार की प्रतिस्पर्धाओं से नई प्रतिभाएं उभरकर सामने आएंगी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन हमेशा होते रहना चाहिए जिससे यहां के खिलाड़ी प्रदेश एवं देश में सागर का नाम रोशन कर सकें।
महापौर प्रतिनिधि डॉक्टर सुशील तिवारी ने कहा कि संकल्प फाउंडेशन के माध्यम से सागर लीक फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है इसके लिए संकल्प फाउंडेशन बधाई का पात्र है। अब सागर में सिटी स्टेडियम एवं खेल परिसर का मैदान भी बहुत अच्छा बन चुका है अच्छे खेल ग्राउंड होने से आप सागर में भी राज्य स्तरीय खेलों की प्रतिस्पर्धाएं आयोजित होगी जिससे नई प्रतिभाओं को खेलने के अवसर मिलेंगे। उन्होंने सागर लीक फुटबॉल टूर्नामेंट में भाग ले रही सभी टीमों को शुभकामनाएं दीं।
शुभारंभ अवसर पर किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह राजपूत,महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी एवं महापौर प्रतिनिधि डॉक्टर सुशील तिवारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा पहला मैच डी एफ ए सागर और सूर्यांश फ्रेंड्स क्लब के मध्य खेला गया जिसमें दोनों टीमें ड्रॉ खेली और ड्राइवेकर में डी एफ ए सागर ने 3-2 से मैच जीत लिया। टूर्नामेंट का आयोजन रिशांक तिवारी के द्वारा किया जा रहा है। 8 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में विजेता टीम को 20 हजार रुपए और उपविजेता टीम को 10 हजार रुपए पुरस्कार के रूप में दिए जाएंगे ।
कार्यक्रम में आयोजक रिशांक तिवारी ,जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष रवि तोमर, डीएफए सचिव विशाल तोमर, पार्षद प्रतिनिधि सोमेश जड़ियाँ, बलवंत राठौर, शैलेंद्र तोमर, आरिफ अंसारी, दविंदर भाटिया, शैलेन्द्र तोमर, कौशल यादव, हेमंत गंगापारी, नरेश तोमर, नीरज करौसिया, अभिषेक साहू, निष्कर्ष दुबे, विपुल समैया, मोनू लड़िया, आनंद अग्रवाल,नमन चौबे सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Comment