‘एक शाम प्रतिभाओं के नाम’ 2025 का भव्य आयोजन जनवरी में रजिस्ट्रेशन 01 नवम्बर 2024 से डांस, सिंगिंग, फैशन शो का अदभुत शो

सागर

मनवानी फिल्म्स एवं सिन्धु संस्कार का प्रतिवषानुसार इस 25 वें वर्ष में भी वार्षिक समारोह नव वर्ष सेलिब्रेट 2025, आयोजित किया जा रहा है। इसमें कला, संगीत, नृत्य की विभिन्न विधाओ से जुड़े युवा युवतियों को उचित मंच प्रदान करने के उद्देश्य से सोलो, ग्रुप डांस, सिंगिंग, फैशन शो प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिस किसी को इन विधाओं में अपनी कला का जोहर दिखाना हो वो मनवानी स्टूडियो से एंट्री फार्म हासिल कर सकते है । कार्यक्रम के संयोजक सुरेश मोहनानी, डॉ. सुरेशचंद रावत, एड. वीनू राणा, मनोज जैन (आदर्श रेसीडेंसी) ने बताया की शहर की प्रतिभाओ को निखारने के लिए मंच प्रदान करने के लिए संस्था कटिबद्ध है। मनवानी फिल्म के सहयोगी चंद्रकांत भाई पटेल, निर्मल भोले, विशाल पंजवानी ने बताया की सोलो डांस, सिंगिंग प्रतियोगिता 5 वर्ष से लेकर 30 वर्ष तक के प्रतिभागी भाग ले सकते है एवं फैशन शो 5 वर्ष से लेकर 10 वर्ष तक के बच्चे, 16 से 25 वर्ष तक केवल युवतियां, और सागर शहर की गृहणियों के लिए 26 से 65 वर्ष तक केवल महिलाएं भाग ले सकती है। और सिंगिंग प्रतियोगिता में 31 से 65 वर्ष तक के प्रतिभागी भाग ले सकते है । इस मौके पर सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया है, जिसमे सागर शहर के विभिन्न क्षेत्रो में उत्कृष्ट कार्य करने वालो एवं पत्रकारों को सम्मानित किया जायेगा। कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को निःशुल्क सिखाया जायेगा और मंच प्रदान किया जायेगा। इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए 01 नवम्बर 2024 से रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहे है । फार्म के लिए मनवानी स्टुडियो, गुजराती बाजार सागर म.प्र. 9827234772 , 7746034772 से संपर्क कर सकते है ।

Leave a Comment