



सागर
अग्रवाल विकास सभा द्वारा 15 दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रथम चरण में बच्चों और युवाओं ने तैराकी प्रशिक्षक बृजकिशोर अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल राहुल अग्रवाल मनीष अग्रवाल की देखरेख में तैराकी के हुनर को बड़े आनन्द और उत्साह से सीखा।
अग्रवाल विकास सभा के सचिव मोहन अग्रवाल ने बताया कि अग्रवाल विकास सभा द्वारा अग्रवाल समाज का ग्रीष्मकालीन समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रथम चरण में 1 मई से 15 मई तक तैराकी प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है जिसमें बच्चों के साथ साथ युवा और बुजुर्ग भी सम्मिलित होकर तैराकी के गुण सीख रहे हैं, उसके बाद 16 मई से समर कैंप का द्वितीय चरण प्रारंभ होगा जिसमें बच्चों को डांस,योगा, क्राफ्ट, आत्मरक्षा हेतु दण्ड संचालन एवं संस्कार शिक्षा का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने समाज के सभी बच्चों से शिविर में सम्मिलित होने की अपील की।
समर कैंप में रुप किशोर अग्रवाल,मनोज अग्रवाल,विवेक अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल,गौरव अग्रवाल मनीष अग्रवाल,विशाल अग्रवाल, शरद अग्रवाल मंटू,बंटी अग्रवाल आशीष अग्रवाल,गोल्डी अग्रवाल, राहुल अग्रवाल,सीमा अग्रवाल, शिल्पी अग्रवाल,पुंज अग्रवाल श्रद्धा अग्रवाल पिंकी अग्रवाल,पूजा अग्रवाल का सहयोग मिल रहा है।