



एपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता…
सागर/दिगंबर जैन सोशल ग्रुप अर्हम सागर के द्वारा आयोजित चौथी एपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच सेतू एराइवल और शाश्वत क्लब के बीच खेला गया सेतू एराइवल ने 57 रन से जीत लिया कप्तान दिनेश बने मैन ऑफ द मैच रहे प्रतियोगिता में कुल 20 टीमों ने भाग लिया था। मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व मंत्री पं गोपाल भार्गव ने कहा कि क्रिकेट प्रतियोगिता के माध्यम से युवाओं में उत्साह आता है और एक दूसरे के संबंध प्रगाढ़ होते हैं इस प्रतियोगिता का उद्देश्य पुराने जैन मंदिरों के जीर्णोद्धार का है यह बहुत अच्छा कार्य है विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि अर्हम ग्रुप के युवाओं के द्वारा समाज सेवा कर मंदिरों के लिए कार्य करना भी अत्यंत प्रसन्नता दायक है। कार्यक्रम विशिष्ट अतिथि एडिशनल कमिश्नर पवन जैन और राजेंद्र दुबे भी अतिथि के रूप में उपस्थित थे। अर्हम मंच सम्मान डॉ नीलम दीदी, डॉ रेखा जैन, महेश बाबा, स्वतंत्र जैन, सराक बंधु राहुल जैन,नवनीत जैन, बाहुबली कॉलोनी पाठशाला की पूजा प्रिन्सी, डॉ अभिषेक जैन को उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया गया
विजेता और विजेता को ट्राफी समाजसेवी देवेंद्र जैना, मुकेश जैन ढाना, सटटू कर्रापुर, राजेश जैन रोड, आदि ने दी सभी टीमों के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को पुरस्कार पूर्व विधायक सुनील जैन, नेवी जैन, आनंद स्टील, प्रदीप पड़ा, टोनी केसली, आदि अतिथियों ने दिए कार्यक्रम में सचिन राजकमल, अमित जैन ढाना, अमित सीहोरा, नवीन जैन श्रीजी, सहित सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया