गौर उत्सव 2023* टी-20 क्रिकेट मैच में जिला प्रशासन एकादश ने जीता फाइनल मुकाबला


*नीतेश शर्मा को ‘मैन ऑफ़ द मैच’*

सागर. डॉ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय में गौर उत्सव 2023 के अन्तर्गत मैत्री क्रिकेट मैच का फाइनल मुकाबला सम्बद्ध महाविद्यालय एकादश और जिला प्रशासन एकादश के बीच खेला गया. मैच के प्रारंभ में प्रभारी कुलसचिव डॉ. एस पी उपाध्याय, विश्वविद्यालय स्पोर्ट्स बोर्ड के चेयरमैन प्रो. गिरीश मोहन दुबे, प्रो सुबोध जैन, डॉ विवेक बी साठे, प्रो. आर के त्रिवेदी, डॉ सुरेंद्र गादेवार, पूर्व प्राचार्य डॉ सुनील श्रीवास्तव, डॉ सुमन पटेल, डॉ राजू टंडन, आर के पाल, समर्थ दीक्षित, संदीप तिवारी ने दोनों टीमो के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. जिला प्रशासन एकादश ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहला विकेट जल्द गंवाने के बाद दूसरे विकेट के लिए सर्वाधिक अवनीश ज़ारौलिया ने 10 चौंके और 1 छक्के के साथ 71 रन की पारी खेली एवं नीतेश शर्मा ने 5 चौके और 1 छक्के के साथ 40 रन बनाये. जिला प्रशासन ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर निर्धारित 20 ओवर में 183 रन बनाये. सम्बद्ध महाविद्यालय एकादश की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए गजेंद्र ने 3 विकेट, राघवेंद्र, समीर, गौरव ने 1-1 विकेट लिये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी सम्बद्ध महाविद्यालय एकादश 16 ओवर में 126 रन पर सिमट गई. सर्वाधिक 40 रनों की पारी सिद्धार्थ ने खेली. समीर ने 17 रनों का योगदान दिया. जिला प्रशासन टीम की ओर से खेल रहे नितेश शर्मा ने फाइनल मुकाबले में टूर्नामेंट की पहली हैट्रिक ली. 17वें ओवर की तीसरी गेंद पर अवनीश ने 126 के स्कोर पर आखिरी बल्लेबाज को आउट किया और जिला प्रशासन ने इस फाइनल मुकाबले में 57 रन से जीत हासिल की. ‘मैन ऑफ़ द मैच’ नीतेश शर्मा रहे जिन्होंने 40 रन एवं गेंदबाज़ हेट्रिक बनाई. मैच के निर्णायक महेंद्र कुमार, विनय शुक्ला रहे. स्कोरर नरेंद्र उईके, अमन दुबे, मोनेन्द्र, नितिन रहे.

*रोमांचक रही विश्वविद्यालय महिला वर्ग की पिट्टू प्रतियोगिता*
पिट्टू प्रतियोगिता विश्वविद्यालय महिला क्लब, विश्वविद्यालय शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी की मिक्स टीम ए और बी टीम के मध्य आयोजित हुई. जिसमें टीम बी विजेता रही. विजेता टीम में गीता, कुंदन , प्रो अस्मिता गजभिये, डॉ रश्मि सिंह, ओमिका सिंह, मेघा, शिवानी तोमर थे. उपविजेता टीम में डॉ सुमन पटेल, डॉ रेखा, अनुराधा, वेणुका, सरोज, अनीता, कांति आदि रहीं. अंपायर के रूप में अनवर ख़ान, समीर, उन्नति रहे.

24 नवम्बर से विश्वविद्यालय में दो दिनों तक ओपन डे रहेगा. इन दिनों में प्रात: 10 बजे से सायं 5 बजे तक चिन्हित विद्यालयों के12वीं कक्षा के विद्यार्थी बॉटनीकल गार्डन, संग्रहालय व उपकरण केन्द्रों का भ्रमण कर सकेंगे. इसमें जंतु विज्ञान, व्यावहारिक भूगर्भशास्त्र, मानव विज्ञान, प्राचीन भारतीय इतिहास, न्यायालयिक विज्ञान के संग्रहालय भी खुले रहेंगे. साथ ही विश्वविद्यालय के विभिन्न अत्याधुनिक विज्ञान उपकरण जैसे इलेक्ट्रान माइक्रोस्कोप, एक्स आर डी., आई.सी.पी.एम.एस आदि से भी परिचित हो सकेंगे.

Leave a Comment