गोविंद आला रे………इनामी राशि बढ़कर 31000 रु. हुई 28अगस्त को होगी भव्य मटकी फोड़ प्रतियोगिता

*प्रतियोगिता की तैयारी बैठक में विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने दिए दिशा निर्देश निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार को बनाया आयोजन का संयोजक*

सागर। प्रतिवर्षानुसार सागर विधायक शैलेंद्र कुमार जैन द्वारा भव्य मटकी फोड़ प्रतियोगिता 2024 का आयोजन 28 अगस्त दिन बुधवार को तीन बत्ती स्थित मिनिसिपल स्कूल के बाहर किया जाएगा। प्रतियोगिता के संबंध में शनिवार को विधायक कार्यालय में आयोजन समिति की बैठक का आयोजन किया गया बैठक में मुख्य रूप से आयोजक विधायक शैलेंद्र कुमार जैन,नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य,जिला महामंत्री श्याम तिवारी,जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया,जिला मंत्री सुषमा यादव मंडल अध्यक्ष विक्रम सोनी मनीष चौबे रीतेश मिश्रा,जन भागीदारी अध्यक्ष नितिन बंटी शर्मा, एम आई सी सदस्य धर्मेंद्र खटीक,मेघा दुबे,प्रतिभा चौबे मुख्य रूप से उपस्थित रहें। बैठक में प्रतियोगिता के संबंध में बिंदुबार चर्चा की गई।
जिसमें आयोजन समिति सदस्यों ने आयोजन के संबंध में महत्वपूर्ण सुझाव दिए साथ ही प्रतियोगिता के आयोजक विधायक शैलेंद्र कुमार जैन द्वारा प्रतियोगिता प्रभावी रूप से सफल बनाने व संचालन हेतु नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार को आयोजन समिति का संयोजक बनाया हैं।
बैठक को संबोधित करते आयोजक शैलेंद्र कुमार जैन ने कहा कि प्रतिवर्ष सागर वासियों को भव्य मटकी फोड़ प्रतियोगिता का बेसब्री से इंतजार रहता है यह केवल प्रतियोगिता मात्र नहीं है इससे हमारी आस्था जुड़ी हुई है इसलिए आयोजन के दौरान अनुशासन और सुचिता का विशेष ध्यान रखना है आयोजन में प्रत्येक सागर वासी शामिल होकर इसे भव्यता प्रदान करें इसके लिए रूपरेखा तैयार करें यह विशेष अवसर इसलिए भी है क्योंकि मान.मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी का पूरे प्रदेश में जन्माष्टमी मनाने हेतु विशेष आग्रह है, आयोजन के प्रति सागर वासियों,गोविंदा टोलियो और आयोजन समिति का अपार उत्साह देखकर आश्वस्त हूं कि प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी यह प्रतियोगिता भव्यता और दिव्यता के साथ संपन्न होगी और सागर सहित समूचे प्रदेश वासियों के ह्रदय व मन में स्थान बनाएगी साथ ही विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने कहा कि मान. मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव जी से भी हम आयोजन में शामिल होने हेतु विशेष आग्रह करेंगे।

आयोजन समिति संयोजक वृंदावन अहिरवार ने कहा की मटकी फोड़ प्रतियोगिता सागर ही नहीं बल्कि आसपास के क्षेत्रो में भी अपनी पहचान बना चुकी है यह केवल प्रतियोगिता नही हमारी आस्था का केंद्र है, इस प्रकार के आयोजन विलुप्त होने की कगार पर है पर हम मान.विधायक जी का आभार व्यक्त करते है जिन्होंने इसे कई वर्षो पूर्व पुनः जीवंत कर एक नई पहचान दी।इस आयोजन की सफलता हम सभी की सामुहिक जिम्मेदारी है पूरे प्राण प्रण से जुटकर हम सभी को आयोजन की तैयारियों में जुटना होगा।
जिला महामंत्री श्याम तिवारी ने कहा कि आयोजन हेतु कुछ ही समय शेष है इसलिए हमे अभी से तैयारियों में जुटना होगा प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रानिक मीडिया सोशल मीडिया सहित विभिन्न माध्यमों से आयोजन का व्यापक प्रचार प्रसार करना है व लोगो को आमंत्रित करना हैं

जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने बताया की मटकी फोड़ प्रतियोगिता में आयोजक शैलेंद्र कुमार जैन द्वारा विजेता पुरुष्कार राशि 25000/से बड़ाकर 31000/ की है प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए प्रतियोगी दिनांक 16अगस्त से विधायक कार्यालय से रजिस्ट्रेशन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं

बैठक में अमित बैसाखिया,आनंद विश्वकर्मा,रिंकू नामदेव,रीतेश तिवारी,निखिल अहिरवार,गोलू कोरी, भरत अहिरवार,देवेंद्र अहिरवार,अंशुल गुप्ता,जुगल प्रजापति,विशाल खटीक,कुलदीप खटीक,नीलेश जैन,गौरव नामदेव,नीरज यादव,शरद मोहन दुबे, डा दसरथ मालवीय,अर्पित अहिरवार,कन्हाई पटेल,चेतराम अहिरवार,चंद्रप्रकाश पांडे,विनोद सेन,प्रदीप यादव,राहुल वैद्य,विकास केसरवानी,निखिल अहिरवार,दीपक जैन,नितिन सोनी,आकाश ठाकुर,रामेश्वर चौबे,हिमांशु जोशी,कैलाश हसाणी,डब्बू साहू,बृजेश त्रिवेदी,नितिन साहू, अर्पित अहिरवार,अरमान सिद्दीकी,रिंकू राज, चिराग सबलोक,सोनू उपाध्याय,गोपी पंथी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment