



एकता वेलफ़ेयर फाउंडेशन ने रवींद्र भवन में “पंचलाइट – एक प्रेम कहानी” का मंचन किया
सागर – “एई पेचकस के दम पे हमाए लाने शहर की फैक्ट्री में नौकरी मिलहे । बस एक महीना इंतज़ार कर । यह संवाद गोधन अपनी प्रेमिका मुनरी से करता है । इसके जवाब में मुनरी कहती है कि “हमें जान दे गोधन, अगर काकी ने देख लओ सो दोईओ की ठठरी बांध दे और जे हमाए गोड़े तोड़ दे अलग और अपनों मिलवों – जलवों सब बंद हो जाने । 26 जून, दिव्य रंग एकता वेलफ़ेयर फाउंडेशन ने रवींद्र भवन में “पंचलाइट – एक प्रेम कहानी” का मंचन किया । इसका बुंदेली रूपांतरण, परिकल्पना एवं निर्देशन – डॉ अनामिका सागर ने किया तथा संगीत परिकल्पना – डॉ अश्विनी सागर ने किया । जिसे देखते हुए दर्शकों ने तालियों से कलाकारों के बेहतर अभिनय का स्वागत किया ।प्रेम कहानी के ज़रिये नाटक में अशिक्षा पर प्रहार किया जाता है । इस नाटक ने रंगमच के दर्शको का ध्यान ग्रामीण परिवेश की तरफ खीचा क्योंकि यह नाटक पूरी तरह एक हास्य प्रेम कहानी है I फणीश्वर नाथ “रेणु” जो कहानी के मूल लेखक है , यह कहानी ग्रामीण परिवेश के लोगों कि मासूमियत के इर्द गिर्द घुमती हैl गाँव के एक युवक गोधन को मुनरी नाम कि लड़की से प्रेम हो जाता है, जिससे मुनरी कि काकी नाराज़ हो कर पंचयत बुलाती है l पंचचायत गोधन का वहिष्कार कर उसे गाँव से बाहर कर देती है और दो प्रेमिओं का बिछोह हो जाता हैl एक दिन गाँव वाले सार्वजनिक उपयोग के लिए पेट्रोमैक्स खरीद कर लाते हैं l जिसे वहां के लोग पंचलाइट या पंचलेट कहते हैं,सभी उत्साह में है लेकिन तभी पता चलता है कि इसे जलाना तो किसी को आता ही नहीं I गांव वालों के भोलेपन और पंचलाइट जलाना ना आने के कारण हास्य की स्थिति पैदा होती है I दूसरे पंचायत के लोग यह सब जानकर मज़ाक उड़ायेंगे यह सोच कर गाँव वाले परेशान होते हैं I तब मुनरी अपनी सहेली कनेली के माध्यम से सबको बताती है कि गोधन को पंचलाइट जलाना आता है I पंच लोग दूसरे गाँव से पंचलाइट जलाने के लिए किसी को बुलाने की बेईजती से बचने के लिए अतः गोधन को माफ़ कर देते है और उसका हुक्का पानी बहाल कर दिया जाता है और उसे सिनेमा का गाना गाने की इजाज़त मिल जाती है I
यह नाटक २५ दिनों की कार्यशाला में तैयार किया गया । मंच पर आशुतोष बनर्जी, अनुभव श्रीवास, ऋषिका, अमित, अनामिका, अश्विनी, सोनाली, सत्यम, विक्रम,सतीश, शिवम,गोलू ने बेहतरीन भूमिका निभायी । मंच परे – अर्पित,विवेक,नरेश,अंकिता,विपिन,रामसिंह,एकता,मोनिका ने अपना कार्यभार सँभाला ।