



गरीबी में पढ़े-लिखे बीना की एक उभरती शख्सियत
बीना के आकाश पथरोल टीवी रियलिटी शो में बेस्टअवार्ड से सम्मानित
व्यापारी बंधु समाजसेवी संगठनों एवं मित्रों ने दी शुभकामनाएं
राजेश बबेले/बीना
कौन कहता है कि आसमान में सुराग नहीं हो सकता, एक पत्थर तो उछाल कर देखो यारो ,यह एक कहावत किसी शायर के द्वारा लिखी गई जो आज बीना के एक नौजवान पर बखूबी लागू हो रही है इस नौजवान ने बीना से बाहर कई शहरों में अपना लोहा मनवा चुके हैं उल्लेखनीय की बीना क्षेत्र के ग्राम आगासोद में जन्मे आकाश पथरोल साधारण परिवार में होने के बावजूद भी उनके शौक और जुनून ने उन्हें बेस्ट कोरियोग्राफर के रूप में अपनी पहचान बना ली है, टीवी रियलिटी शो शो इंडिया डांस पावर में बेस्ट कोरियोग्राफर के अवार्ड से सम्मानित होने पर उनके प्रशंसकों ने बधाई दी।
अभी तक आकाश रियल्टी शोज में पार्ट भाग ले चुके हैं जिनमे इंडियाज गॉट टैलेंट, इंडिया डांस आइडल, नाचो दिल से , और भी कई शोज भाग ले चुके इन्होंने कमर्शियल के साथ साथ स्ट्रीट डांस भी करते हैं जिसमे कई देशों के आर्टिस्ट आते हैं जैसे अमेरिका, साउथ कोरिया, यूक्रेन और हमारे देश से भी आर्टिस्ट आते हैं। आकाश ने बताया कि डांस की ललक मेरे बड़े भाई और दीदी से लगी और मैने इसे अपना पैशन बनने के लिए कई बाहर देश के आर्टिस्टो से वर्कशॉप ली जिन्होंने मुझे डांस की सही नॉलेज दी। उनकी इस कामयाबी पर राजनीतिक व्यापारी बंधु समाजसेवी संगठन एवं ईस्ट मित्रों ने शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की है।
जिनमें प्रमुख रूप सेआदर्श पचौरी ,समीर कन्नोजिया , संजयअहीरवार, विशाल, कृष्णा, अंशुल पाण्डोलियाँ , अनिकेत मिश्रा , हिमांशी सोनकर,अंजलि साहू, गौरवपंथी विनायक दुबे लकी कुशवाह प्रशांत सोनकर,
आदि यादव।