विश्व पुस्तक दिवस के उपलक्ष्य में ‘लाईब्रेरी वेब पेज ऐप’ विषय पर डिजाइनिंग प्रतियोगिता का आयोजन

सागर.

डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के कम्प्यूटर विज्ञान एवं अनुप्रयोग विभाग ने विश्व पुस्तक एवं कॉपीराइट दिवस के उपलक्ष्य में ‘लाईब्रेरी वेब पेज ऐप’ विषय पर डिजाइनिंग प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन किया. प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्रों को लाईब्रेरी वेब पेज या मोबाइल एप्लिकेशन के लिए अभिनय, उपयोगकर्ता केन्द्रित इंटरफेस डिजाइन करने के लिए आमंत्रित करके उनमें रचनात्मकता को बढ़ावा देना और कोडिंग दक्षता को बढ़ाना था. यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता के संरक्षण में किया गया. यह प्रतियोगिता विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के स्नातक और स्नातकोत्तर छात्रों के लिए आयोजित की गई थी. इस प्रतियोगिता में कम्प्यूटर साइंस एवं एप्लीकेशन, आई.ओ.ईटी. इंजीनियरिंग, लॉ विभाग के विभिन्न प्रतिभागियों ने लाईब्रेरी प्रबंधन प्रणालियों के संदर्भ में पहुँच, उपयोगकर्ता अनुभव और तकनीकी उन्नति पर केन्द्रित इंटरेक्टिव डिजाइन ले-आउट, अभिनय फीचर प्रस्तावों और प्रस्तुतियों के माध्यम से उत्साहपूर्वक अपने विचारों का प्रदर्शन किया. प्रविष्टियों का मूल्यांकन रचनात्मकता, उपयोगिता और तकनीकी अंतर्दृष्टि जैसे मापदण्डो पर किया गया. निर्णायक मंडल में डॉ. मोहन टी.ए. लाईब्रेरियन, डॉ. अनुराग श्रीवास्तव डिप्टी लाईब्रेरियन और डॉ. अभिषेक बंसल, विभागाध्यक्ष कम्प्यूटर विज्ञान एवं अनुप्रयोग विभाग शामिल रहे.
इस प्रतियोगिता के विजेता के रूप में श्री राहुल आर्यन तिवारी (एमसीए, द्वितीय सेमेस्टर) ने प्रथम पुरुस्कार, श्री सत्यम प्रकाश (बीसीए, चतुर्थ सेमेस्टर) ने द्वितीय पुरुस्कार एवं श्री तनिष्क रजक (बीसीए, चतुर्थ सेमेस्टर) ने तृतीय पुरुस्कार प्राप्त किया. सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए और उनके अभिनव योगदान के लिए उनकी सराहना की गई.
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विभाग के शिक्षकों डॉ. रंजीत रजक, श्री कमल कान्त, डॉ. कविता साहू एवं डॉ. पी.एस. सिंह ने लाईब्रेरी वेब पेज या मोबाइल एप्लिकेशन निर्माण में छात्रों को सहयोग प्रदान किया. इस तरह के कार्यक्रम शैक्षणिक पुस्तकालयों में सुलभ और कुशल सूचना प्रणालियों के महत्व पर जोर देते हुए प्रौद्योगिकी और डिजाइन बनाने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करता है.

Leave a Comment