अपनी रुचि के आधार पर विषयों का चयन कर स्नातक प्रथम वर्ष में ऑनलाइन प्रवेश लें : डॉ०घनश्याम भारती

कॉलेज चलो अभियान के अंतर्गत कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा विभाग की समस्त योजनाओं तथा ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया से अवगत कराया।

गढाकोटा।

शासकीय महाविद्यालय शाहपुर द्वारा विभिन्न चरणों में मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग भोपाल के दिशा निर्देशानुसार कॉलेज चलो अभियान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० घनश्याम भारती के नेतृत्व में चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शाहपुर तथा शासकीय नेहरू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सनौधा के कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राओं को शासकीय कॉलेज शाहपुर के प्राध्यापकों द्वारा कॉलेज की ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया तथा मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया l कॉलेज चलो अभियान के अंतर्गत कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ० घनश्याम भारती ने कहा की कक्षा 12वीं में उत्तीर्ण होने के बाद महाविद्यालय में स्नातक प्रथम वर्ष में ऑनलाइन प्रवेश लें तथा अपनी रुचि के आधार पर विषयों का चयन करें। महाविद्यालय में प्रवेश के बाद मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग की समस्त योजनाओं का लाभ पात्रता अनुसार विद्यार्थियों को मिलेगा। डॉ. भारती ने बताया कि शासकीय महाविद्यालय शाहपुर में बीए, बीएससी तथा बीकॉम की कक्षाएं संचालित हैं। कक्षा 12वीं में उत्तीर्ण के बाद विद्यार्थी ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के तहत निर्धारित संकाय तथा विषयों में प्रवेश ले सकते हैं। व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में छात्र अपनी रुचि के अनुसार विषयों का चयन कर अन्य महाविद्यालयों में भी प्रवेश ले सकते हैं। महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. राजेंद्र खरे, डॉ. जीनत हसन, डॉ. रेखा राय, डॉ.शादाब अनवर, डॉ.खुशबू त्रिपाठी, डॉ. अंजली दुबे, डॉ पुष्पेंद्र पाठक, डॉ विकास सोनी, डॉ रीना बसनिक द्वारा कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राओं हेतु कॉलेज चलो अभियान का प्रशिक्षण दिया गया‌। कार्यक्रम के तहत डॉ अंजली दुबे द्वारा ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी तथा नई शिक्षा नीति के अंतर्गत मेजर, माईनर एवं ओपन इलेक्टिव विषयों के बारे में बताया । डॉ. राजेंद्र खरे द्वारा विद्यार्थियों को प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु विषय चयन के बारे में बताया। डॉ. शादाब अनवर द्वारा छात्रवृत्ति संबंधी योजना एसटी-एससी, ओबीसी के छात्र-छात्राओं के लिए तथा मेधावी छात्रवृत्ति योजना, मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना तथा छात्राओं के लिए प्रोत्साहन योजना गांव की बेटी एवं प्रतिभा किरण योजना के बारे में जानकारी दी तथा इन योजनाओं में मिलने वाली प्रोत्साहन राशि की भी चर्चा की। डॉ. रेखा राय द्वारा बीएससी में प्रवेश एवं विषय संबंधित जानकारी दी गई। डॉ. खुशबू त्रिपाठी द्वारा महाविद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं की जानकार दी। डॉ पुष्पेंद्र पाठक ने पुस्तकालय से संबंधित, डॉ विकास सोनी ने ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया की सावधानियों, डॉ. जीनत हसन द्वारा कंप्यूटर साइंस के क्षेत्र में कैरियर के अवसर विषय पर छात्र-छात्राओं से चर्चा की गई। इस अभियान के तहत शासकीय नेहरू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सनौधा के 50 छात्र, छात्राएं तथा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शाहपुर की लगभग 85 छात्राएं कॉलेज चलो अभियान में उपस्थित थीं। इस अभियान में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शाहपुर के प्राचार्य एन.एल. भारती, शासकीय नेहरू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सनौधा की प्रभारी प्राचार्य मंजू सिसोदिया, पुरुषोत्तम नगायच का सराहनीय सहयोग रहा। अभियान में सनौधा हायर सेकेंडरी स्कूल के शिक्षक श्रीमती विमलेश देशराज, मनोज जैन, डी.एल. अहिरवार, दीपक राजे, अजय श्रीवास्तव, आभा गौतम, रानू नेमा, रश्मि कुर्मी तथा कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल शाहपुर के शिक्षक राजेंद्र जैन, आर.सी. रोहित, एस.के. अहिरवार, वीरेंद्र कुमार अहिरवार, सीमा जैन, संचिता जैन, रोहित जैन, मुकेश कुमार लोधी, गोविंद रैदास उपस्थित थे।

Leave a Comment