



गढाकोटा
सी.एम.राइज शास, साबूलाल उ. मा. विद्यालय गढ़ाकोटा के छात्र छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए विद्यालय को गौरवान्वित किया है। राज्य द्वारा आयोजित विज्ञान, गणित, पर्यावरण एवं सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्रों ने पूरे उत्साह के विकासखंड प्रतिभा का साथ बढ़-चढ़ कर जिला स्तर परिचय दिया ।
विद्यालय के 6 विद्यार्थियों में जिनमें कु. आराध्या सोनी कक्षा 7वीं , सत्यदेव वैद्य (कक्षा 8वीं) ,पूनम पटैल कक्षा 7 वी, मुस्कान वर्मा कक्षा 8वी, वीरेंद्र पटेल कक्षा 8 वीं, निवेदिता साहू कक्षा 8वी, का विकास खण्ड स्तर पर चयन हुआ।
एवं जिला स्तर पर 2 विधार्थी आराध्या सोनी
गणित मॉडल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान और
पूनम पटेल का सामाजिक विज्ञान, इतिहास प्रदर्शनी में द्वितीय स्थान प्राप्त किया । छात्राएं संभाग स्तर की प्रतियोगिता में शामिल होंगी।
इन विद्यार्थियों का मार्गदर्शन शिक्षक निर्मल कुमार जैन,आनंद सोनी, श्रीमति ज्योति श्रीवास्तव,
महक खान ने किया । प्राचार्य शिव सिंह ठाकुर
जयकांत खरे, मुन्ना लाल पटेल , हरगोविंद साहू , नरेश मिश्रा ने बधाई देते हुए कहा कि हमारे विद्यालय को इन सभी छात्रों पर गर्व है एवं हम इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते है निरंतर प्रगति करके मार्ग अग्रसर हो एवं विद्यालय का नाम रोशन करें।