राष्ट्रीय रोल प्ले प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर के लिये पं. रविशंकर शुक्ल विद्यालय की छात्राओं का चयन

सागर
पं. रविशंकर शुक्ल विद्यालय की छात्राओं का राष्ट्रीय रोल प्ले प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर के लिये चयन हुआ।
राष्ट्रीय जनसंख्या शिक्षा परियोजना के अंतर्गत जबलपुर में आयोजित राज्य स्तरीय रोल प्ले प्रतियोगिता में पं. रविशंकर शुक्ल विद्यालय की छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त कर रू. 1500/- का नगद पुरस्कार सागर जिले को प्राप्त हुआ । राज्य स्तर पर राजगढ़, सतना, खंडवा, मुरैना, बैतूल, गुना, जबलपुर एवं सागर जिले की टीम सम्मिलित हुईं थीं जिसमें सागर की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके पूर्व सागर डाईट में हुई प्रतियोगिता में छात्राओं ने जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य स्तर के लिए चयनित हुई थी। 08 एवं 09 नवम्बर को पूर्व प्रशिक्षण संस्थान राईट टाउन जबलपुर में आयोजित राज्य स्तरीय रोल प्ले प्रतियोगिता में विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती दीप्ति द्विवेदी के मार्गदर्शन में एवं श्रीमती गीता बिदुआ के नेतृत्व में कक्षा 9वीं की छात्रा कु. शुभांगी यादव, कु.हेमलता पटैल, कु. पायल चढ़ार, कु.सरस्वती प्रजापति तथा अनामिका विश्वकर्मा सम्मिलित हुईं।
 विद्यालय स्तर, जिला स्तर एवं राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर के लिये चयनित छात्राओं को संयुक्त संचालक लोक शिक्षण डॉ. मनीष वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविन्द जैन, डाईट प्राचार्य श्री अखिलेश पाठक, विद्यालय के प्राचार्य डॉ. महेन्द्र प्रताप तिवारी एवं समस्त शाला परिवार ने इस उपलब्धि पर मार्गदर्शी शिक्षिका एवं छात्राओं को शुभकामनायें देकर आगामी प्रतियोगिता में सफलता हेतु बधाई दी।
राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने के फलस्वरूप ये राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सम्मिलित होंगी। इसके पूर्व विद्यालय की छात्राओं का राष्ट्र स्तरीय कला प्रतियोगिता एवं राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में भी चयन हुआ है।

Leave a Comment