



आउटरीच गतिविधि के तहत कैंट स्थित परेड मंदिर में हुई साफ-सफाई
सागर.
डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर में दिनांक 23 सितंबर 2024 को शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के दिशा निर्देशों के क्रम में विश्वविद्यालय के कामर्स ब्लॉक, फार्मेसी विभाग, शिक्षा विभाग, और इंजीनयरिंग शिक्षा विभाग (नैनो परिसर) में विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता ने स्वच्छता शपथ दिलाई जिसमें सभी ने कम से कम प्रतिवर्ष 100 घंटे स्वच्छता गतिविधि में भाग लेने का संकल्प लिया। इस अवसर पर प्रो चंदा बेन, प्रो जे के जैन, प्रो अम्बिकादत्त शर्मा, प्रो डीके नेमा, प्रो राजेन्द्र यादव, प्रो आशीष वर्मा, प्रो संजय जैन, प्रो वंदना सोनी, डॉ अभिषेक बंसल सहित विश्वविद्यालय के शिक्षक, शोधार्थी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
इसी क्रम में आउटरीच एवं एक्सटेंशन गतिविधि के तहत कैंट स्थित परेड मंदिर में कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता के निर्देशन में स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया। मंदिर परिसर को स्वच्छ रखने हेतु डिस्प्ले बोर्ड, डस्टबिन एवं स्वच्छता सामग्री भी विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता ने कहा कि समाज के नागरिक होने के नाते हमारी जिम्मेदारी अपने आस-पास के परिसर को भी स्वच्छ रखना है। विवि भी अपनी सामाजिक भागीदारी सुनिश्चित करते हुए इस तरह के अभियान का हिस्सा बनेगा और स्वच्छता जागरूकता अभियान और गतिविधि में संलग्न रहेगा। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलसचिव डॉ एसपी उपाध्याय, डॉ एस पी गादेवर, इंजी राहुल गोस्वामी, डॉ पंकज तिवारी, डॉ राकेश सोनी, डॉ संजय शर्मा, डॉ गौतम प्रसाद सहित शिक्षक, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।