



सागर
सागर/ शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र एवं छात्र इकाई के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस के उपलक्ष में एक दिवसीय सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ सरोज गुप्ता के निर्देशन में किया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत सर्वप्रथम जिला अस्पताल से आई टीम में डॉ यतेंद्र डॉ प्रकृति व डॉ सुनीता यादव का स्वागत किया गया। तत्पश्चात डॉ यतेंद्र ने विद्यार्थियों को डेंगू एवं अन्य सामान्य बीमारियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। डॉ सुनीता यादव ने विद्यार्थियो को एड्स जैसी गंभीर समस्या के समाधान हेतु सुझाव व बचाव के उपाय बताए। डॉ सुनीता यादव ने कहा जानकारी ही बचाव है।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ सरोज गुप्ता ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम महाविद्यालय के विद्यार्थियों के कल्याण में निश्चित ही सहयोगी रहते हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना अपने लिए ही नहीं बल्कि दूसरों के लिए भी जीवन जीना सिखाता है। कार्यक्रम का संचालन डॉ अभिलाषा जैन ने किया एवं आभार डॉ दीपक जॉनसन ने माना।
एनएसएस दिवस क्रायक्रम में जिला अस्पताल से आई हुई टीम ने समस्त विद्यार्थियों का सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किया एवं आवश्यक दवाईयों का वितरण भी निशुल्क किया। सभी विद्यार्थियों ने अपनी समस्याएं डॉक्टर के सामने रखी और उसके समाधान प्राप्त किया। इस अवसर पर लगभग 200 विद्यार्थियों का सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना जिला संगठक डॉ संगीता मुखर्जी, डॉ मधु स्थापक, डॉप्रतिभा जैन, डॉसंगीता कुंभारे, डॉ शालिनी परिहार, डॉ प्रतीक्षा जैन एवं एनएसएस स्वयं सेवक पूनम चौरसिया, रक्षा, भाग्यश्री, हेमराज, शिवानी पटेल, राखी एवं अनेक स्वयंसेवक व छात्र छात्राओं की उपस्थिती रही।