बच्चों ने मानव श्रृंखला बनाकर दिया स्वच्छता का संदेश,स्वच्छता में सहयोग का लिया संकल्प….*

खुरई

संपूर्ण भारत में स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 का शंखनाद 17 सितंबर 2024 से शुरू हुआ है,जो 2 अक्टूबर 2024 तक संचालित होगा आज इसी क्रम के तृतीय दिवस में खुरई निकाय क्षेत्र के मॉडल स्कूल के छात्र छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाकर स्वच्छता का संदेश दिया,बच्चों ने खुरई नगर पालिका परिषद के वाक्य KMC (Khurai Municipal Corporation) की मानव श्रृंखला बनाई एवं सफाई अपनाने और अन्य लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक एवं प्रेरित करने का भी संकल्प लिया…!!
इस अवसर पर नगर पालिका के स्वच्छता अभियान के नोडल अधिकारी उपयंत्री शैलेंद्र सिंह,मॉडल स्कूल के प्राचार्य के.पी.यादव,आईईसी टीम के अधिकारी अरुण नागौर आईईसी की टीम सहित,स्कूली बच्चे,शिक्षक,स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे….!

Leave a Comment