रानीदुर्गावती विश्वविद्यालय (RDVV) के ‘कपिल देव प्रजापति’ को ‘जर्नलिज्म’ विषय में मिली पीएचडी

जबलपुर

रानीदुर्गावती विश्वविद्यालय (RDVV) जबलपुर, मध्यप्रदेश के शोधार्थी ‘कपिल देव प्रजापति’ को ‘जर्नलिज्म’ (पत्रकारिता) विषय में पीएचडी अवार्ड हुई है। यह घोषणा आरडीवीवी के कुलपति प्रो. राजेश कुमार वर्मा के आदेश पर कुलसचिव डॉ. दीपेश मिश्रा ने की। ‘कपिल देव प्रजापति’ ने अपना पीएचडी शोध कार्य “कृषि नवाचारों के लोकव्यापीकरण में संचार प्रौद्योगिकी के प्रभाव का अध्ययन” (“Study of the Impact of Communication Technology in Popularization of Agricultural Innovations”) विषय पर प्रोफेसर (डॉ.) धीरेन्द्र पाठक के निर्देशन में पूरा किया है। उन्होंने कोरोनाकाल में ‘डीडी किसान चैनल’ के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर पोस्ट की गई जानकारियों का कृषि कार्य में इस्तेमाल व प्रभाव का अध्ययन किया है। ‘कपिल देव प्रजापति’ मध्यप्रदेश के ‘सागर’ जिले की ‘रहली’ तहसील के निवासी श्री कन्छेदी लाल प्रजापति (कृषक) व श्रीमति विमला प्रजापति (गृहणी) के पुत्र हैं। उन्होंने अपनी यह उपलब्धि अपने माता-पिता को समर्पित की है। उनकी इस उपलब्धि पर समस्त गुरूजनों रिश्तेदारों, मित्रों व परिचितों ने प्रशंसा व्यक्त करते हुए बधाई दी और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।
वर्तमान में ‘कपिल देव प्रजापति’ माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (एमसीयू) के रीवा परिसर में सहायक प्राध्यापक (अतिथि) के रूप में अध्यापन कार्य कर रहे हैं। इससे पूर्व वे एमसीयू के खंडवा व ग्वालियर परिसर में अध्यापन कार्य कर चुके हैं। ज्ञातव्य है कि ‘कपिल देव प्रजापति’ ने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर से जनसंचार विषय में ‘एमफिल’ किया है साथ ही वह पत्रकारिता एवं जनसंचार विषय में ‘नेट’ क्वालीफाइड भी हैं।

Leave a Comment