



सागर
डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय में नये सत्र हेतु युवक छात्रावास आवंटन की प्रक्रिया विधिवत प्रारम्भ हो गयी है। चीफ वार्डन प्रो. रत्नेश दास ने माँ सरस्वती एवं कुलपिता डॉ. सर हरीसिंह गौर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया और नव प्रवेशित छात्रों को मिष्ठान खिलाकर कर छात्रावास में प्रवेश दिलाया। उन्होंने छात्रों के श्रेष्ठतम अकादमिक और छात्रावासी जीवन के लिए शुभकामनायें दीं। छात्रावास कार्यालय के कर्मचारियों ने भी प्रो. रत्नेश दास को भी मिष्ठान खिलाकर हर्ष व्यक्त किया. छात्रावास में शुरू हुई इस नयी और मंगलमयी परम्परा से देश के दूरवर्ती अंचलों से आये विद्यार्थियों ने प्रसन्नता व्यक्त की। सबसे पहले प्रवेश लेने वाले पश्चिमी बंगाल के दिव्यांग छात्र शरीफुल मण्डल ने कहा कि मुख्य प्रतिपालक ने जिस तरह से मिठाई खिलाकर मुझे कक्ष आवंटित किया इससे लग रहा है कि मैं अपने नये घर में आ गया हूँ। छात्रावास में शुरू की गयी इस मंगल परम्परा के प्रति नये छात्र और छात्रावास के कर्मचारी उत्साहित दिखे।
इस अवसर डॉ. आशुतोष, सुनील दुबे, सत्यनारायण सारथी, रामशरण सिंह, रामकिसुन, अनीस और नये विद्यार्थियों में नितेश कुमार, भुवनेश कुमार, दिव्यांशु सरोज, रितिक कुमार, यश राज आदि उपस्थित थे।