



सागर
सागर. योग शिक्षा विभाग, डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय द्वारा आगामी दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व तैयारियों के तहत सागर शहर में विभिन्न स्थानों पर दस दिवसीय योग शिविरों का आयोजन प्रारंभ कर दिया है. उक्त जानकारी देते हुए योग शिक्षा विभाग के अध्यक्ष प्रो. भवतोष इंद्र गुरू ने बताया कि विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता की प्रेरणा एवं निर्देशन में आगामी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को बृहद स्तर पर मनाने की तैयारियाँ भी प्रारंभ कर दी गई हैं. इस तारतम्य में विश्वविद्यालय के बालक एवं बालिका छात्रावासों के अतिरिक्त जिला अस्पताल तिली, केंद्रीय विद्यालय 1, 2 व 4, गुरुकुल शिशु मंदिर मकरोनिया, आर्मी पब्लिक स्कूल, केन्द्रीय जेल में पुरूष एवं महिला बंदियों के लिये दो शिविर, कबीर वाटिका मकरोनिया, संस्कृत पाठशाला धर्मश्री, एजु हील एकेडेमी, मदर टेरेसा इंग्लिश मिडियम स्कूल रिमझिरिया, संजीवनी अनाथालय व चन्द्रा पार्क सिविल लाइन्स में दस दिवसीय योग शिविरों का आयोजन किया जा रहा है.
ज्ञातव्य है कि भारत की पहल पर पूरे विश्व में 21 जून को प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है और इस संदर्भ में आयुष मंत्रालय एवं शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अधिक से अधिक लोगों को योग से जोड़ने के उद्देश्य से 21 जून से 100 दिवस पूर्व विभिन्न आयोजनों की श्रृंखला शुरू कर दी जाती है. इसी के तहत योग शिक्षा विभाग भी विभिन्न आयोजनों की रूपरेखा बना चुका है और प्रथम चरण में सागर के विभिन्न स्थानों में दस दिन के प्रशिक्षण शिविर लगाए जा रहे हैं. ये शिविर विभागीय शिक्षकों डॉं. अरूण साव, डॉं. नितिन, डॉ. ब्रजेश ठाकुर एवं सुश्री प्रज्ञा साव के निर्देशन में विभागीय विद्यार्थीयों के द्वारा आयोजित किए जा रहे हैं. जिनमें योग की आधार-भूत जानकारी सहित आसन, प्राणायाम, बंध, मुद्रा, शुद्धि क्रिया, ध्यान, प्रार्थना, सूर्य नमस्कार, प्रज्ञा योग, योग प्रोटोकाल सहित सूक्ष्म व्यायाम का अभ्यास कराया जा रहा है. ये शिविर प्रातः 06:00 से 09:00 बजे के बीच चल रहे हैं.
प्रो. गुरू ने बताया कि योग शिक्षा विभाग द्वारा 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस विश्वविद्यालय में प्रातःकाल मनाया जायेगा. योग भारतीय जीवन परम्परा का अमूल्य धरोहर है. इस चिर पुरातन संस्कृति को हमने भूला-बिसरा दिया है. जिसके कारण हम अनेक मनोकायिक जीवन शैली रोगो से ग्रसित हुए है. अगर इन सभी प्रकार के शारीरिक मानसिक रोगों से बचना है और सुख, शांति और समन्वय को प्राप्त करना है तो योगिक जीवन शैली को पुनः अपने दिनचर्या में सम्मिलित कर अपनाना पड़ेगा. भारत सरकार की पहलस्वरूप इस विद्या से अधिक से अधिक व्यक्ति लाभान्वित हो इसके लिये सागर शहर में आयोजित योग शिविरों में सुविधानुसार भाग लेने की अपील किया है. आम नागरिक इस संदर्भ में योग विभाग व योग एवं ध्यान केन्द्र में प्रातःकाल 06:00 से 08:00 बजे तक प्रायोगिक अभ्यास शिविर में भी भाग ले सकते हैं.