



सागर
सागर. डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं युवा खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा शहीद दिवस की श्रृंखला में स्वच्छता कार्यक्रम एवं मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । जिसका उद्देश्य चुनावी प्रक्रिया में मतदाताओं की भागीदारी के माध्यम से राष्ट्रीय विकास को बढ़ाना है। जिसके अंतर्गत विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों ने विश्वविद्यालय के समीप स्थित गांव पथरिया में दिनांक 7 अप्रैल को आपका वोट आपका अधिकार को लेकर मतदान जागरूकता रैली पथरिया गांव में निकाली गई तथा मतदाता जागरूकता से संबंधित” मेरा पहला वोट देश के लिए” अभियान पर आधारित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। जिसका उद्देश्य पहली बार वोट देने वाले नागरिकों, महिलाओं, बुजुर्गों एवं दिव्यांगो को उनके वोट देने के अधिकारो को शामिल करते हुए मतदान करने के उद्देश्य से प्रेरित करना तथा एक बेहतर लोकतंत्र के निर्माण में अपनी भूमिका को निभाना था । कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने सहभागिता की।