डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के शोधार्थी छात्रों को ‘बेस्ट ऑरल प्रेजेंटेशन’ से सम्मानित

*डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के शोधार्थी छात्रों को ‘बेस्ट ऑरल प्रेजेंटेशन’ से सम्मानित

*
सागर. डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के शोधार्थी छात्र शिवम कुमार कोरी और सत्यमश्याम विश्वकर्मा ने फार्मास्युटिकल साइंस विभाग से ‘बेस्ट ऑरल प्रेजेंटेशन’ का सम्मान प्राप्त किया है. उन्होंने 27-28 फरवरी को स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय, सागर, मध्य प्रदेश में आयोजित ’12वे “इंटरडिसिप्लिनरी सिनर्जी: इंजीनियरिंग, फार्मेसी, कृषि, विज्ञान और शिक्षा में अंतराल को पाटना” पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में ‘सिंथेसिस, बायोलॉजिकल इवैल्यूएशन, और इन-सिलिको एनालिसिस ऑफ सम नॉवेल नाइट्रोजन कंटेनिंग हेटेरोसाइक्लिक कंपाउंड्स एंड डिऑर्फेनाइजेशन ऑफ ऑर्फन जीपीआर 52 रिसेप्टर यूजिंग इन-सिलिको स्टडीज’ विषय पर ऑरल प्रेजेंटेशन किया. इस ऑरल प्रेजेंटेशन के दौरान उन्होंने द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल किया. मेडिसिनल कैमिस्ट्री में प्रो. सुशील कुमार काशव और प्रो. गजभिये के सुपरवाइजन में शोध कर रहे हैं. इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए उन्होंने कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता, विभागाध्यक्ष प्रो. वंदना सोनी, उनके मार्गदर्शक प्रो. सुशील कुमार काशव, विभाग के सभी शिक्षकों, और अपने माता-पिता को समर्पित किया है.

Leave a Comment