सीनियर रिर्सच फैलो अंकिता राजपूत, भारतीय वाणिज्य संघ मेमोरियल रिसर्च स्कालर अवार्ड से सम्मानित

सागर
74वीं अखिल भारतीय वाणिज्य सम्मेलन 2023 ’’एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य’’ थीम का आयोजन वाणिज्य विभाग व्यवसाय और वाणिज्य संकाय दिल्ली स्कूल आफ इकानामिक्स, दिल्ली विष्वविद्यालय और ओ.पी. जिंदल ग्लोबल यूनिर्वसिटी, सोनीपत, हरियाणा के संयुक्त त्तवाधान में आयोजित हुआ जिसमें वाणिज्य विभाग (वाणिज्य एवं प्रबंधन अध्ययन शाला) डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय की सीनियर रिर्सच फैलो (यूजीसी) अंकिता राजपूत ने मेमोरियल आईसीए. (भारतीय वाणिज्य संघ) रिसर्च स्कालर अवार्ड एवं राशि रू. 2000 से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हे उनके शोध शीर्षक भारतीय बैंको पर विलय से पहले और बाद के मूल्यांकन का एक विश्लेषणात्मक अध्ययन (चयनित सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक और निजी क्षेत्र के बैंको के विषेष संदर्भ में) उनको ये सम्मान महामहिम श्री बंडारू दत्तात्रेय राज्यपाल, हरियाणा की उपस्थिति मे दी गई। वार्षिक सम्मेलन में देष भर से लगभग 3000 से अधिक प्रतिनिधियों सम्मलित हुए। इस अवसर पर भारतीय वाण्जिय संघ के अध्ययक्ष प्रो. डब्लू के. सरवडे, प्रो. ए.के सिंह, प्रो. सी. राजकुमार, कुलपति ओ.पी. जिंदल यूर्निसिटी, भारतीय वाणिज्य संघ के पदधिकारी, डीन (वाणिज्य एवं प्रबंधन अध्ययन षाला) प्रो. वाय. एस. ठाकुर, प्रो. डी. के नेमा, एवं डॉ. गौतम प्रसाद ने प्रसन्नता व्यक्त की और उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Comment