छात्रों के सपनों को पूरा करने के लिए शिक्षक की भूमिका महत्वपूर्ण

 

कैरियर मार्गदर्शन की कक्षाएं की जाएगी प्रारंभ
– कलेक्टर श्री आर्य
रोजगार प्राप्त करने के लिए छात्र-छात्राओं ने की मार्गदर्शन की बात
सागर
छात्रों के सपनों को पूरा करने के लिए शिक्षक की भूमिका महत्वपूर्ण होती हैं। छात्रों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कैरियर मार्गदर्शन की कक्षाएं भी प्रारंभ जाएगी। उक्त विचार कलेक्टर दीपक आर्य ने स्कूल चले अभियान के अंतर्गत भविष्य की भेंट कार्यक्रम में सीएम राइज स्कूल बीना में छात्र-छात्राओं की क्लास लेते हुए व्यक्त किए।
इस अवसर पर अमर प्रताप सिंह, वैभव दुबे, अनु. विभागीय अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह, प्राचार्य श्रीमती मंजू यादव, विकासखंड शिक्षा अधिकारी आरपी जाटव, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक श्री महेंद्र सिंह, बी.ए.सी. संतोष सोलंकी, श्रीमती शांति ताम्रकर सहित संस्था के शिक्षक, छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
स्कूल चले हम अभियान के अंतर्गत भविष्य से भेंट कार्यक्रम में कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने सीएम राइज स्कूल में छात्र-छात्राओं से कहा कि आप सभी संकल्प लेकर लक्ष्य बनाएं और जिस फील्ड में जाना चाहते हैं उसी के लिए अपना प्रयास प्रारंभ करें। कलेक्टर श्री आर्य ने कहा कि कोई भी कार्य असंभव नहीं होता किंतु कोशिश पूरे मनोभाव से करना होगी, तभी लक्ष्य प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आपको निजी स्कूलों से अच्छी गुणवत्ता युक्त एवं सर्व सुविधा युक्त सीएम राइज स्कूल उपलब्ध कराये गये है। जिससे आप अच्छे से अच्छा शैक्षणिक अध्ययन कर आगे बढ़ सकें ।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा आपको अच्छे अंक लाने पर न केवल लैपटॉप प्रदान किए जा रहे हैं बल्कि अब तो स्कूटी भी आपको प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि आप सिर्फ अपने भविष्य के लिए कार्य करें और आपके लिए शिक्षक सही मार्गदर्शक एवं आपका भविष्य निर्माता होता है। विद्यार्थी शिक्षक की बात मानते हुए अपना कार्य करते रहें।
भविष्य से भेंट कार्यक्रम में कक्षा बारहवीं के कृष्णा एवं शिवम ने कहा कि मैं भी कलेक्टर बनना चाहता हूं, इसके लिए मुझे क्या करना होगा। तब श्री आर्य ने कलेक्टर बनने का न केवल मार्गदर्शन दिया बल्कि कहा कि आपको क्या-क्या पढ़ाई करना होगी। आप अभी से इसके लिए लग जाएं, आप कलेक्टर अवश्य बनेंगे।
कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा हिमानी ठाकुर ने कहा कि हम सभी छात्राओं के लिए आगे बढ़ने के लिए उचित मार्गदर्शन नहीं मिल पा रहा है। इस पर कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने तत्काल निर्देश देते हुए कहा कि आप लोगों को स्कूल में ही कैरियर मार्गदर्शन क्लासेस चालू की जाएगी। जो अच्छे से अच्छा मार्गदर्शन प्रदान कर आपको आगे बढ़ने में सहायक होगी। कक्षा बारहवीं के छात्र अमन यादव ने कहा कि मैं इंडियन आर्मी में जाना चाहता हूं मैं क्या करूं, तब कलेक्टर श्री आर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अग्निवीर भर्ती परीक्षा प्रारंभ की गई है, जिसके माध्यम से आप भारतीय सेना में जा सकते हैं। कलेक्टर श्री आर्य ने कहा कि छात्र जीवन अत्यंत महत्वपूर्ण होता है, जहां से जीवन की शुरुआत होती है और इसी छात्र जीवन से वे अपना भविष्य निर्धारित कर सकते है।

Leave a Comment