स्वसहायता समूहों की सदस्यों को जागरूकता हेतु एचआईव्ही एड्स की दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न

सागर

नगर पालिक निगम सागर में गठित स्व सहायता समूहों की सदस्यों का जिला एड्स नियंत्रण समिति सागर द्वारा एचआईव्ही/एड्स विषय पर दिनांक 8 एवं 9 जनवरी को नगर निगम सभाकक्ष में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग अंतर्गत दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन और मध्यप्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति के संयुक्त तत्वाधान में निगमायुक्त  राजकुमार खत्रीके निर्देशानुसार नगर निगम सभाकक्ष में दिनांक 8 एवं 9 जनवरी को स्व सहायता समूहों की सदस्यों के लिये एचआईव्ही/एड्स विषय पर जागरूकता हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें 105 स्व सहायता समूहों की सदस्य उपस्थित रही। उक्त कार्यशाला में स्व सहायता समूह की सदस्यों को जिला एड्स नोडल अधिकारी डॉ मुहम्मद आरिफ कुरैशी, अनुपम बोहरे वरिष्ठ परामर्शदाता बीएमसी सागर एवं श्रीमती ऋतु मिश्रा आईसीटीसी परामर्शदाता मकरोनिया द्वारा सभी प्रतिभागियों को सरल सहज तरीके से एचआईव्ही/एड्स के लक्षण, उपचार और सावधानियों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। कार्यशाला में श्री भागवत प्रसाद पनिका सिटी मैनेजर और श्रीमति कल्पना श्रीवास्तव सामुदायिक संगठक द्वारा महिलाओं को योजना संबंधी जानकारी प्रदान की गई।

Leave a Comment