



सागर
काकागंज वार्ड में श्री अटल बिहारी वाजपेई जी की 100वी जन्म जयंती मनाई गई जिसमे सभी ने बिहारी जी के समक्ष नमन किया सामाजिक कार्यकर्ता इंजीनियर आकाश कोरी (मासाब) ने श्री अटल जी के छायाचित्र पर तिलक लगाकर एवम् माल्यार्पण कर नमन कर उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि श्री अटल जी का जन्म 25 दिसम्बर 1924 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले मे हुआ था ये हमारे मध्यप्रदेश का गौरव है जो पहले व्यक्ति थे जिन्होंने प्रधानमंत्री पदभार ग्रहण किया।ये भारत के 3 बार के प्रधानमंत्री रहे।भारतीय जन संघ पार्टी के सदस्यों में से एक थे। सन् 1968 से 1973 तक जन संघ पार्टी के अध्यक्ष रहे।ये एक कवि और प्रखर प्रवक्ता थे।अपनी आसाधारण प्रतिभा के कारण उन्हें 2015 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया। किडनी मे संक्रमण होने के कारण 16 अगस्त 2018 को एम्स में श्री अटल जी का निधन हो गया।राज मंडल द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।इस अवसर पर अमन प्रजापति, राजेश फुशकेले, माधव मासाब,हीरो,उमेश कोरी, प्रदुम, अमन मिश्रा,सोनू,आकाश कोरी, सुरेंद्र,चंदू,प्रशांत,कल्लन आदि वार्डवासी उपस्थित रहे।