शहीद के दर्जे की मांग के साथ दिवंगत प्राचार्य को दी गई श्रद्धांजलि, सागर के सैकड़ो शिक्षक संवर्ग ने कैंडल जलाकर दी श्रद्धांजलि

श्रीराम साहू /सागर

सागर छतरपुर में प्राचार्य की गोली मारकर हत्या के बाद सागर जिले के शिक्षक संवर्ग के सभी शिक्षकों प्राचार्य के द्वारा दिवंगत प्राचार्य को शहीद का दर्जा देने की मांग के साथ कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि देकर मोन रखा गया एवं मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर के माध्यम से तहसीलदार को ज्ञापन सोपा गया। वरिष्ठ प्राचार्य डॉक्टर महेंद्र प्रताप तिवारी ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि जिस प्रकार सेना के जवान बॉर्डर पर शहीद होते हैं और उनको शाहिद का दर्जा दिया जाता है और बाकी की सभी सुविधाएं उनके परिजनों को दी जाती हैं इसी प्रकार हमारे प्राचार्य जो कि अपने कर्तव्य पर रहते हुए अपनी प्राण की आहुति दी है उनको सरकार के द्वारा शहीद का दर्जा दिया जाना चाहिए और उनके परिजनों को सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाना चाहिए। शासकीय अध्यापक शिक्षक संगठन के उपाध्यक्ष डॉ राममिलन मिश्रा ने कहा कि सरकार को शिक्षकों के हित में कोई बड़ा निर्णय लेना चाहिए जिससे कि उनकी सुरक्षा निश्चित हो सके उन्होंने कहां की आने वाली समय में माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाएं नजदीक हैं और इसमें कक्षा 12वीं एवं 10वीं में बड़े-बड़े छात्र अध्यनरत रहते हैं ऐसी घटनाओं से उनका मनोबल मिलता है उन्होंने कहा कि माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षाओं में पुलिस की पर्याप्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जावे और परीक्षा कक्षा में जाने से पूर्व चेकिंग का अधिकार भी पुलिस को दिया जाए ,शिक्षकों से चेकिंग न कराई जाए। अध्यक्ष श्री राकेश श्रीवास्तव श्री प्रदीप सिंह डॉ राजेंद्र यादव श्री आलोक गुप्ता श्री संजय श्रीवास्तव महिला मोर्चा की श्रीमती कृष्णा साहू,संध्या साहू ने अभी अपने विचार व्यक्त किय। आज सागर में शिक्षक संवर्ग के द्वारा गौर मूर्ति तीन पर श्रद्धांजलि सभा एवं कैंडल मार्च आयोजन किया गया जिसमें
मुकेश नेमा श्रीमती हेमलता पचौरिया श्रीमती राजकुमारी यादव श्रीमती विजया मिश्रा श्रीमती संध्या साहू अनिल चौबे डॉ नईम अहमद खान, अमरनाथ जी, रामकिशोर विश्वकर्मा जी, उमेश बाल्मीकि जी, माइकल जी साजिद खान अमजद खान पंकज शर्मा सभी केन्द्रीय विद्यालय नंबर 1 सागर केंट , श्री वीर सिंह श्रीमती नीति अवस्थी श्रीमती अर्चना कुर्मी श्री आदित्य मिश्रा सहित सभी वर्गों की शिक्षक मौजूद थे।

Leave a Comment