सफाई व्यवस्था सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं को लेकर वार्डों का किया औचक निरीक्षण

खुरई/सागर
मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश मेहतेले ने स्वच्छता अभियान के नोडल अधिकारी शैलेंद्र सिंह एवं गुरु नानक देव वार्ड के स्थानीय वार्ड पार्षद महोदय मनोज राय के साथ गुरुनानक देव वार्ड की सफाई व्यवस्था,प्रकाश व्यवस्था,सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं के संबंध में वार्ड का भ्रमण करते हुए समस्याओं को जाना व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया एवं आवश्यकतानुसार जरूरी कार्य एवं सफाई व्यवस्था को सुद्रण करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों को दिए गए, वार्ड भ्रमण के दौरान वार्ड पार्षद महोदय मनोज राय द्वारा बताए गए निर्माण कार्यों जैसे नाली,नाले,पुलिया आदि के संबंध में भी जानकारी लेते हुए शीघ्रता से निराकरण करने के लिए संबंधितों को निर्देशित किया गया….!!

*संबल योजना अंतर्गत पात्र व्यक्ति के हितलाभ को घर पहुंच कर प्रदान किया…*
नगर के श्यामप्रसाद मुखर्जी वार्ड में विगत दिनों पहले एक परिवार में व्यक्ति का आकस्मिक निधन हो गया था,अतः संबल योजना अंतर्गत आश्रित या परिवार को मिलने वाली अंत्योष्टि सहयता राशि का भुगतान आज किया गया,मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश मेहतेले ने श्यामाप्रसाद मुखर्जी वार्ड पार्षद महोदय सोनू चंदेल के साथ पहुंचकर सहायता राशि उपलब्ध कराई एवं शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए,परिवार को आश्वत किया कि नियमानुसार जो भी पात्रता मापदंड हैं,उनके अनुसार हितलाभ प्रदान किया जावेगा

Leave a Comment