नगर पालिका परिषद खुरई ने नगर के प्राथमिक शाला क्रमांक 1 में मनाया संविधान दिवस

खुरई

नगर पालिका परिषद खुरई ने 26 नवंबर दिन मंगलवार को भारतीय संविधान दिवस नगर के ऑफिसर कॉलोनी में स्थित प्राथमिक शाला क्रमांक एक में मनाया गया,जानकारी देते हुए उपस्थित अतिथियों ने बताया कि आजादी के बाद भारत का लिखित संविधान का निर्माण किया गया जिसमें डॉ.भीमराव अंबेडकर जी ने अहम भूमिका निभाई,यह हमें कई प्रकार के अधिकार देता है,समानता स्वतंत्रा, शिक्षा,सहित लोकतंत्र में भी संविधान का महत्पूर्ण योगदान है,कार्यक्रम शिक्षा जगत के अध्यापकों एवं नगर पालिका की अध्यक्षा श्रीमती नन्हीं बाई अहिरवार मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश मेहतेले सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि,पार्षदों गणमान्य नागरिकों ने अपने विचार व्यक्त किए कार्यक्रम का संचालन उपस्थित प्रतिनिधि निर्मल राज ने किया…!!

*पात्र हितग्राहियों को किया गया हितलाभ प्रदान…!!*
वहीं इसी अवसर पर नगर पालिका परिषद खुरई द्वारा महिला स्व सहायता समूहों,मुख्यमंत्री स्वरोजगार के हितग्राहियों को हितलाभ प्रदान किया गया स्वसहायता समूहों को तीन तीन लाख रुपए की राशि उपलब्ध कराई गई,वहीं युवा रोजगार के लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना अंतर्गत भी ढाई लाख रुपए का हितलाभ प्रमाण पत्र वितरण किया गया…!!

*संविधान निर्वहन का लिया संकल्प…!!*
कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने संविधान की अवहेलना ना करने,संवैधानिक न्याय व्यवस्था का पालन करने सहित संविधान के तहत् समस्त कार्यों के निर्वहन का संकल्प लिया…!!

कार्यक्रम में नगर पालिका की अध्यक्षा,मुख्य नगर पालिका अधिकारी,उपयंत्री हर्षित माथुर स्थानीय पार्षद,जनप्रतिनिधि एवं नगर पालिका की ऋण शाखा से अतुल तिवारी,अशोक पटेल एवं नगर पालिका के अधिकारी/कर्मचारी सहित मीडिया जगत के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे…!!

 

Leave a Comment