



सागर
सागर नगर की स्वच्छता एवं यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन हेतु नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री द्वारा लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। शनिवार को निगम आयुक्त ने तीन बत्ती से कटरा मस्जिद तक भ्रमण कर सड़क के दोनों ओर लगाई गई दुकानों को अतिक्रमण टीम द्वारा अपने सामने हटवाने की कार्रवाई कराई गई। उन्होंने सड़क पर दुकान लगाने वालों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि तीन बत्ती से कटरा मस्जिद विजय टाकीज चौराहा, नमकमंडी एवं राधा तिराहा क्षेत्र सबसे व्यस्ततम मार्ग है इसलिए किसी भी स्थिति में कोई भी व्यक्ति सड़क पर अपनी दुकान न लगाएं अन्यथा उनके विरुद्ध सामान की जप्ती के साथ-साथ चालानी कार्रवाई भी की जावेगी ।
*जिला पंचायत भवन के सामने स्थित गौर साहब प्रतिमा स्थल का सौंदर्यीकरण किया*- निगमायुक्त के निर्देशानुसार नगर निगम द्वारा जिला पंचायत भवन के सामने स्थित गौर साहब की प्रतिमा स्थल की दीवालों की रंगाई पुताई कर सौंदर्यीकरण कर स्थल के आसपास पेबर ब्लॉग लगाने का कार्य किया गया।